Page Loader
ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट में पेश किए 2 नए रंग विकल्प, जानिए क्या है इनमें खास 
ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट अब 2 नए ड्यूल-टोन रंगों में भी उपलब्ध होगी

ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट में पेश किए 2 नए रंग विकल्प, जानिए क्या है इनमें खास 

May 29, 2024
09:07 pm

क्या है खबर?

ट्रायम्फ ने भारतीय बाजार में टाइगर 850 स्पोर्ट के लिए 2 नए रंग विकल्प पेश किए हैं। ये ड्यूल-टोन रंग रूलेट ग्रीन-जेट ब्लैक और कोरोसी रेड-ग्रेफाइट हैं। इनमें से पहला विकल्प बोल्ड लुक देता है, जिसमें फ्यूल टैंक, टैंक एक्सटेंशन और फ्रंट मडगार्ड पर फ्लोरोसेंट ग्रीन रंग दिया है, जबकि चोंच और रेडिएटर कफन को ब्लैक किया है। कोरोसी रेड-ग्रेफाइट विकल्प में ग्रे रंग के टैंक एक्सटेंशन, चोंच और रेडिएटर कफन के साथ लाल रंग का फ्यूल टैंक शामिल है।

खासियत 

दोपहिया वाहन में मिलती हैं ये सुविधाएं 

टाइगर 850 स्पोर्ट को ट्यूबलर स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया है, जिसमें एक्सटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक फ्लैट सीट और उठा हुआ विंडस्क्रीन दिया है। साथ ही 5-इंच की फुल कलर TFT स्क्रीन, लाइटिंग के लिए LED सेटअप और ब्लैक आउट एलॉय व्हील्स लगाए हैं। दोपहिया वाहन में सस्पेंशन के लिए आगे मार्जोची USD फोर्क और पीछे प्रीलोड एडजस्टेबल मार्जोची मोनोशॉक यूनिट मिलती है। बाइक में स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और 2 राइड मोड- रोड और रेन उपलब्ध हैं।

कीमत 

टाइगर 850 स्पोर्ट की कीमत: 11.95 लाख रुपये

ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। यह पहले के समान 888cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-ट्रिपल इंजन है, जो 8,500rpm पर 84bhp की पावर और 6,500rpm पर 82Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में ब्रेम्बो स्टाइलमा कैलिपर्स के साथ ट्विन डिस्क और पीछे ब्रेम्बो सिंगल पिस्टन स्लाइडिंग कैलिपर के साथ डिस्क दिया है। इस बाइक की कीमत 11.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।