Page Loader
ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 कैफे रेसर पर चल रहा काम, इन फीचर्स के साथ दिखी 
ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 कैफे रेसर को त्योहारी सीजन के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: एक्स/@UKTriumph)

ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 कैफे रेसर पर चल रहा काम, इन फीचर्स के साथ दिखी 

Feb 26, 2025
02:56 pm

क्या है खबर?

बजाज और ट्रायम्फ प्रीमियम सिंगल-सिलेंडर मोटरसाइकिल सेगमेंट में पोर्टफोलियो का विस्तार करने तैयारी कर रही है। ट्रायम्फ 2 बाइक्स पर काम कर रही है। इनमें से एक कैफे रेसर बाइक है, जिसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसे थ्रक्सटन 400 या स्पीड 400 RR कहे जाने की संभावना है। इस मोटरसाइकिल को वैश्विक स्तर पर कई बार देखा गया है, जबकि भारतीय सड़कों पर यह दूसरी बार नजर आई है, जिससे लुक का पता चला है।

लुक 

ऐसा है थ्रक्सटन 400 का लुक 

ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 एक आकर्षक सेमी फेयरिंग सेटअप के साथ एक कैफे रेसर स्टाइल मोटरसाइकिल है। इसमें लो-सेट क्लिप-ऑन हैंडलबार और बार-एंड मिरर मौजूद हैं। इसके अलावा, लेटेस्ट बाइक को रेट्रो लुक देने के लिए गोलाकार हेडलाइट, गोलाकार ORVM और एनालॉग टैकोमीटर से लैस है। इसकी हेडलाइट्स में एक X इन्सिग्निया LED सिग्नेचर, LED टेललाइट्स, टर्न इंडिकेटर्स, आगे ब्लैक USD टेलीस्कोपिक फोर्क्स, सिंगल-पीस रियर ग्रैब रेल के साथ सिंगल सीट सेटअप की सुविधा है।

पावरट्रेन 

कैसा होगा बाइक का पावरट्रेन 

थ्रक्सटन 400 में स्पीड 400 के समान मुख्य फ्रेम, सब फ्रेम और स्विंगआर्म मिलने की संभावना है। यह 398.15cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड DOHC 4V/सिल इंजन (40bhp/38Nm) के साथ आएगी। इसे स्लिपर क्लच और 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक और मोटे टायर्स की सुविधा होगी। इस दोपहिया वाहन को त्योहारी सीजन में लॉन्च किया जाएगा और कीमत 2.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।