ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 R को मिला नया रंग विकल्प, जानिए कितनी है कीमत
दोपहिया वाहन निर्माता ट्रायम्फ ने अपनी स्ट्रीट ट्रिपल 765 R को नई मैट बाजा ऑरेंज पेंट स्कीम में पेश किया है। इसकी कीमत क्रिस्टल व्हाइट कलर विकल्प के बराबर है। नए रंग के अलावा मोटरसाइकिल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 R में 4 राइडिंग मोड- रोड, रेन, स्पोर्ट और राइडर मिलते हैं। इसके अलावा ट्रायम्फ ऑप्टिमाइज्ड कॉर्नरिंग ABS और स्विचेबल ऑप्टिमाइज्ड कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल और फ्रंट व्हील लिफ्ट कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
इन सुविधाओं से लैस है यह दोपहिया वाहन
ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 R को हाई-प्रेशर डाई-कास्ट रियर सबफ्रेम के साथ एक एल्यूमीनियम बीम ट्विन-स्पार फ्रेम पर तैयार किया गया है। इसे LED DRLs और नए ट्विन-पॉड LED हेडलैंप के साथ शार्प लुक दिया गया है, जिसमें 15-लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। इसके साथ ही दोपहिया वाहन में राइडर के लिए एक कस्टमाइजेबल TFT डिस्प्ले भी दी गई है। सस्पेंशन के लिए सामने शोवा बिग पिस्टन सेपरेट फंक्शन फोर्क्स और पीछे शोवा मोनोशॉक यूनिट है।
नए रंग विकल्प की इतनी है कीमत
स्ट्रीट ट्रिपल 765 R में 765cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 11,500rpm पर 118bhp की पावर और 9,500rpm पर 80Nm का टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच और अप-एंड-डाउन क्विकशिफ्टर पेश किया है। मैट बाजा ऑरेंज पेंट वाले माॅडल की कीमत क्रिस्टल व्हाइट कलर विकल्प के समान 10.43 लाख रुपये है, जबकि सिल्वर आइस और प्योर व्हाइट की कीमत थोड़ी कम 10.17 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।