ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल RS बनाम BMW 1000 R, तुलना से समझिये कौन-सी स्पोर्ट्स बाइक है बेहतर?
ब्रिटिश दोपहिया वाहन निर्माता ट्रायम्फ ने भारत में अपनी स्पीड ट्रिपल 1200 RS के 2024 वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक नए कार्निवल रेड पेंट स्कीम में उतारा गया है। इसमें 1160cc का इंजन दिया गया है। इस कीमत पर 1200RS बाइक देश में उपलब्ध BMW की 1000 R को टक्कर देगी, जो 999cc इंजन के साथ आती है। आइये बाइक की तुलना से समझते हैं इन दोनों स्पोर्ट्स बाइक्स में से कौन-सी बाइक बेहतर है।
अधिक आकर्षक है ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RS का लुक
डिजाइन की बात करें तो ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RS में LED हेडलाइट्स, 15.5-लीटर का फ्यूल टैंक, राइडर-ओनली सैडल, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और 5.0-इंच फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। वहीं BMW S 1000 R में एक एंगुलर LED हेडलैंप, 17-लीटर का फ्यूल टैंक, स्प्लिट-टाइप सीटें, एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और 6.5 इंच का कलर्ड TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इन दोनों बाइक्स में 17 इंच के कास्ट एल्यूमीनियम पहिए दिए गए हैं।
BMW 1000 R का व्हीलबेस है ज्यादा
ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RS की सीट की ऊंचाई 830mm, व्हीलबेस 1445mm और वजन 198 किलोग्राम है। दूसरी तरफ BMW 1000 R की सैडल ऊंचाई 830mm, व्हीलबेस 1450mm और वजन 199 किलोग्राम है।
अधिक पावरफुल है ट्रायम्फ स्पीड 1200 RS का इंजन
ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RS में 1160cc का लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-ट्रिपल इंजन दिया गया है, जो 178hp की अधिकतम पावर और 125Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं BMW S 1000 R में 999cc का इनलाइन-फोर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 165hp की अधिकतम पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इन दोनों मोटरसाइकिलों के इंजन को क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
दोनों बाइक्स में मिलते हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा के लिए ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RS और BMW S 1000 R के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, कॉर्नरिंग ABS, व्हीली कंट्रोल, IMU-आधारित ट्रैक्शन कंट्रोल और मल्टीपल राइडिंग मोड दिए गए हैं। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए स्पीड ट्रिपल में 43mm और S 1000 R में 46mm इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और पीछे एडजस्ट करने वाला मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। ये दोनों ही स्पोर्ट्स सेगमेंट की बाइक्स हैं और सड़कों पर बेहतर प्रदर्शन करती हैं।
कौन-सी बाइक है बेहतर?
भारत में ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RS के लिए आपको 18.25 लाख रुपये देने होते हैं। वहीं BMW 1000 R को 19 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) देकर खरीदा जा सकता है। भले ही BMW 1000R एक बेहतरीन बाइक है, लेकिन अधिक पावरफुल इंजन, बेहतर लुक और थोड़ी किफायती होने के कारण हमारा वोट ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RS को जाता है। ग्राहकों के लिए यह बाइक एक बेहतर विकल्प है।