LOADING...
2024 ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RS बाइक भारत में लॉन्च, कीमत 18.25 लाख रुपये 
2024 ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RS बाइक को भारत में पेश किया गया है (तस्वीर: ट्रायम्फ)

2024 ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RS बाइक भारत में लॉन्च, कीमत 18.25 लाख रुपये 

Jul 07, 2023
06:23 pm

क्या है खबर?

ट्रायम्फ ने भारत में 2024 स्पीड ट्रिपल 1200 RS बाइक को लॉन्च कर दिया है। ब्रिटिश बाइक निर्माता की यह स्ट्रीटफाइटर अब सैफायर ब्लैक, मैट सिल्वर आइस और मैट बाजा ऑरेंज के मौजूदा विकल्पों के साथ कार्निवल रेड की एक नई पेंट स्कीम में उपलब्ध है। नई स्पीड ट्रिपल RS में LED लाइटिंग, एक TFT स्क्रीन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स की पेशकश की गई है। सस्पेंशन के लिए एडजस्टेबल USD फ्रंट फोर्क्स और ओहलिन्स का रियर शॉक मिलता है।

खासियत

स्पीड ट्रिपल 1200 RS में मिलता है ऐसा पावरट्रेन 

2024 ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RS में 1160cc, इनलाइन, 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 177.5bhp की पावर और 125Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा, लेटेस्ट बाइक में 5 राइड मोड (रेन, रोड, स्पोर्ट, ट्रैक और राइडर), ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, व्हीली कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। कंपनी की सबसे दमदार नेकेड बाइक की कीमत 18.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जाे डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4, BMW S 1000 R से मुकाबला करेगी।