ट्रायम्फ स्पीड T4 की कीमत में हुई कटौती, जानिए अब कितने हैं दाम
क्या है खबर?
ट्रायम्फ ने पिछले साल सितंबर में लॉन्च की अपनी स्पीड T4 की कीमत में कटौती की है। अब यह मोटरसाइकिल 18,000 रुपये सस्ती हो गई है।
इसके साथ ही यह ट्रायम्फ स्पीड 400 की तुलना में 41,000 रुपये किफायती हो गई है। इससे बाइक की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा। कीमत में यह कटौती सीमित समय के लिए स्टॉक खत्म होने तक वैध बताया गया है।
बाइक निर्माता स्क्रैम्बलर 400X पर 12,000 रुपये की एक्सेसरीज फ्री दे रही है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है स्पीड T4
ट्रायम्फ स्पीड T4 मानक के रूप में ड्यूल-चैनल ABS सिस्टम और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ एक USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स से लैस है।
यह को 3 रंगों- पर्ल मेटैलिक व्हाइट, कॉकटेल वाइन रेड और फैंटम ब्लैक में पेश की गई है और इसे विशेष बॉडी ग्राफिक्स से लैस किया है।
दोपहिया वाहन में एक नया फ्यूल टैंक, नए बार-एंड मिरर के साथ ऑल-LED लाइटिंग, 17-इंच के अलॉय व्हील और एक एकीकृत LCD स्क्रीन जैसी सुविधाएं दी हैं।
कीमत
अब इतनी है बाइक की कीमत
स्पीड T4 को 398cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिला है, जो 30.6bhp की अधिकतम पावर और 36Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
इस इंजन को लो एंड टॉर्क के लिए ट्यून किया गया, जो 85 प्रतिशत टॉर्क 2,500rpm पर देगा।
इसमें मैनुअल थ्रॉटल बॉडी कंट्रोल, सीमलेस गियर शिफ्ट के लिए एक स्लिपर और असिस्ट क्लच और टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स शामिल हैं। अब इसकी कीमत 1.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।