ट्रायम्फ स्पीड 400 बाइक में मिलेगा 3 रंगों का विकल्प, जानिए क्या होगी इनकी कीमत
ब्रिटिश कंपनी ट्रायम्फ ने हाल ही में नई स्पीड 400 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। यह बाइक एक वेरिएंट में 3 रंगों- फैंटम ब्लैक के साथ कार्निवल रेड, स्टॉर्म ग्रे के साथ कैस्पियन ब्लू और स्टॉर्म ग्रे के साथ फैंटम ब्लैक के विकल्प में उपलब्ध होगी। सभी रंगों में डुअल-टोन फिनिश और समान ग्राफिक्स मिलते हैं। इनमें ट्रायम्फ बैज और फ्यूल टैंक पर एक ग्रे पट्टी के साथ साइड पैनल पर 3D 'स्पीड 400' लोगो मिलता है।
इन फीचर्स से लैस है स्पीड 400
ट्रायम्फ स्पीड 400 के लुक की बात करें तो इसे रेट्रो डिजाइन में गोल हेडलाइट, बार-एंड मिरर, टियर-ड्रॉप आकार के फ्यूल टैंक, एक सिंगल-पीस सीट और 17-इंच अलॉय व्हील्स के साथ उतारा है। एंट्री-लेवल बाइक में 398.15cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 39.5bhp की पावर और 37.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके सभी रंग विकल्पों की कीमत समान 2.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। लेटेस्ट बाइक का मुकाबला हार्ले डेविडसन X440 और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से है।