
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X पर मिलेगी 10 साल की फ्री वारंटी, जानिए कब तक है ऑफर
क्या है खबर?
ट्रायम्फ ने अपनी स्क्रैम्बलर 400X पर 10 साल की मुफ्त वारंटी की पेशकश की है। इसमें 5 साल की मानक और 5 साल की विस्तारित वारंटी शामिल है। यह ऑफर केवल 31 मई तक ही लागू है।
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X को 2 साल की असीमित किलोमीटर मानक वारंटी के साथ पेश किया है। साथ ही 3 साल या 45,000 किलोमीटर की विस्तारित वारंटी भी है।
हाल ही में मोटरसाइकिल में लावा रेड सैटिन नामक नई पेंट स्कीम जोड़ी गई है।
खासियत
इन सुविधाओं से लैस है स्क्रैम्बलर 400X
2025 ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X में नए रंग विकल्प जोड़ने के अलावा कुछ अन्य बदलाव नहीं किया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स मिलती हैं।
साथ ही बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा दी गई है।
इसमें राइड-बाय-वायर, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, इम्मोबिलाइजर, बड़ा एनालॉग स्पीडोमीटर है, जिसके बगल में छोटी LCD स्क्रीन दी गई है। दोपहिया वाहन में स्विचेबल ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
कीमत
इतनी है स्क्रैम्बलर 400X की कीमत
मोटरसाइकिल में पावर देने के लिए पहले के समान 398cc, लिक्विड-कूल्ड, DOHC 4V, सिंगल-सिलेंडर TR सीरीज इंजन है, जो 40bhp की पावर और 37Nm का टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन को आसान बनाने के लिए स्लिपर क्लच और 6-स्पीड गियर से जोड़ा गया है।
नई ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X की कीमत में भी मामूली बढ़ोतरी हुई है, जो अब 2.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440, होंडा CB350 RS, येज्दी स्क्रैम्बलर को टक्कर देती है।