ट्रायम्फ की भारत निर्मित 400cc बाइक्स की बिक्री 60,000 के पार, इतने देशों होता है निर्यात
ट्रायम्फ की भारत निर्मित स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 60,000 से अधिक बिक्री हासिल कर ली है। इनमें से 35,000 भारतीय बाजार में बेची गईं, जबकि अन्य का निर्यात किया है। बजाज की साझेदारी में इन मोटरसाइकिल्स को 27 जून, 2023 को लंदन में लॉन्च किया गया। इन्हें भारत के अलावा ब्राजील, अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम (UK) सहित 50 देशों में बेचा जाता है और उत्पादन बजाज के प्लांट में होता है।
400cc बाइक्स की बिक्री में मिली जबरदस्त बढ़त
बजाज-ट्रायम्फ ने वैश्विक बिक्री में 72 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो उसे 400cc बाइक्स से मिली है। ट्रायम्फ के मुताबिक होंडा और जावा ने जुलाई से अगस्त के बीच करीब 2,000 प्रीमियम बाइक्स बेची हैं, जिसकी तुलना में उसकी बिक्री लगभग 4,000 रही है। ट्रायम्फ क्लासिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड के बाद दूसरी सबसे बड़ी कंपनी होने का दावा करती है। मॉडर्न क्लासिक बाइक्स की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बजाज-ट्रायम्फ इस श्रेणी पर ज्यादा ध्यान देगी।
ट्रायम्फ ने उतारी अपडेटेड स्पीड 400
ट्रायम्फ की 400cc बाइक्स को मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया को देखते हुए बजाज ने हाल ही में स्पीड 400 का 2025 मॉडल लॉन्च किया है। इसे एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर के साथ अपडेट किया है। इसे 2.4 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। साथ ही इस पर आधारित ट्रायम्फ स्पीड T4 उतारी गई है, जिसमें नए ग्राफिक्स के साथ नया फ्यूल टैंक और बार-एंड मिरर शामिल किया है। इसकी कीमत 2.17 लाख (कीमतें, एक्स-शोरूम) रखी गई है।