
ट्रायम्फ-बजाज रोडस्टर बाइक में मिलेंगे हाई-परफॉर्मेंस टायर्स, 5 जुलाई को होगी लॉन्च
क्या है खबर?
ट्रायम्फ-बजाज की पहली रोडस्टर बाइक 5 जुलाई को लॉन्च होने वाली है।
बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, लेकिन इस बार की तस्वीरों में इसके हाई-परफॉर्मेंस टायर्स के बारे में नई जानकारी सामने आई है।
जिगव्हील्स की रिपोर्ट के अनुसार, नई ट्रायम्फ बाइक प्रीमियम पिरेली डियाब्लो रोसो स्पोर्ट टायर्स के साथ आएगी।
ऐसे में यह बाइक रॉयल एनफील्ड बाइक्स के आरामदेह अनुभव के बजाय बेहतर राइडिंग परफॉर्मेंस देगी।
पावरट्रेन
नई ट्रायम्फ बाइक में ऐसा होगा पावरट्रेन
नई ट्रायम्फ बाइक में 350cc-400cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा।
सस्पेंशन के लिए USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक के साथ ब्रेकिंग के लिए डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक मिलने की संभावना है।
इससे पहले कंपनी ने टीजर जारी कर लॉन्च की जानकारी भी दी थी।
माना जा रहा है रोडस्टर के साथ स्क्रैम्बलर बाइक को भी उतार जा सकता है, जिनकी संभावित कीमत क्रमश: 2.25 लाख रुपये और 2.50 रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।