ट्रायम्फ की नई 400cc बाइक्स की एक्सेसरीज का हुआ खुलासा, जानिए क्या मिलेगा
क्या है खबर?
ट्रायम्फ की नई ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 X बाइक्स वैश्विक स्तर पर पेश होने के बाद 5 जुलाई को भारत में लॉन्च होंगी।
दोनों के लिए कंपनी की ओर से 2,000 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग पर शुरू कर दी है। लॉन्च से पहले इन बाइक्स के साथ आने वाली एक्सेसरीज का खुलासा हुआ है।
लेटेस्ट बाइक्स के साथ सॉफ्ट पैनियर, सख्त टॉप बॉक्स और एक नायलॉन टैंक बैग और एक रियर लगेज रैक का विकल्प मिलेगा।
एक्सेसरीज
दोनों में ये एक्सेसरीज होंगी अलग
सुरक्षा के लिहाज से ट्रायम्फ एक एल्यूमीनियम सम्प गार्ड के साथ ऊपरी और निचले इंजन गार्ड की पेशकश करेगी।
वहीं नए डिजाइन के LED इंडिकेटर, एक क्लियर विंडस्क्रीन और क्विल्टिड सीटें भी एक्सेसरीज का हिस्सा हैं।
स्क्रैम्बलर में फ्यूल टैंक कटआउट में घुटने के पैड, हेडलाइट ग्रिल और डबल-बैरल एग्जाॅस्ट स्टैंडर्ड के रूप में आएगा, जबकि स्पीड 400 में ये विकल्प के तौर पर मिलेंगे।
बजाज की साझेदारी में आने वाली इन बाइक्स की कीमत करीब 3 लाख रुपये होगी।