Page Loader
ट्रायम्फ ला सकती है थ्रक्सटन 400 कैफे रेसर, अगले साल देगी दस्तक 
ट्रायम्फ नए प्लेटफॉर्म पर थ्रक्सटन 400 कैफे रेसर बाइक पेश कर सकती है (तस्वीर: ट्रायम्फ)

ट्रायम्फ ला सकती है थ्रक्सटन 400 कैफे रेसर, अगले साल देगी दस्तक 

Jul 11, 2023
09:58 am

क्या है खबर?

ट्रायम्फ ने बजाज की साझेदारी में अपनी ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X बाइक्स को पेश कर दिया है। इन बाइक्स को शुरुआत में ही 10,000 से ज्यादा बुकिंग भी मिल चुकी है। इससे उत्साहित ब्रिटिश कंपनी अब नए 400cc प्लेटफॉर्म पर आधारित थ्रक्सटन कैफे रेसर पेश कर सकती है। दरअसल, कंपनी ने लॉन्च के समय 'न्यू मॉडर्न क्लासिक' श्रेणी में बाइक्स के 3 सेगमेंट- स्क्रैम्बलर, मॉडर्न क्लासिक रोडस्टर और कैफे रेसर्स का खुलासा किया था।

बॉबर बाइक

नए 400cc प्लेटफॉर्म पर बाॅबर बाइक भी हो सकती है पेश 

बाइक निर्माता कंपनी अपने प्लेटफॉर्म का पूरा फायदा उठाने के लिए कई मॉडल्स बना रही है। साथ ही एक रोडस्टर को स्क्रैम्बलर या कैफे रेसर में बदलने में कुछ ही बदलाव करने की जरूरत होती है। ट्रायम्फ अपनी स्क्रैम्बलर और रोडस्टर पेश कर चुकी है, ऐसे में अगली पेशकश कैफे रेसर हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे अगले साल की दूसरी छमाही में लाया जा सकता है। इसके अलावा इसी प्लेटफॉर्म पर बॉबर बाइक भी आने की संभावना है।