Page Loader
ट्रायम्फ ला सकती है किफायती स्क्रैम्बलर 250 और रोडस्टर 250 बाइक्स, वेबसाइट से हुआ खुलासा 
ट्रायम्फ कम कीमत में स्क्रैम्बलर 250 और रोडस्टर 250 बाइक्स उतार सकती है (तस्वीर: ट्विटर@IndiaTriumph)

ट्रायम्फ ला सकती है किफायती स्क्रैम्बलर 250 और रोडस्टर 250 बाइक्स, वेबसाइट से हुआ खुलासा 

Jul 11, 2023
03:47 pm

क्या है खबर?

ट्रायम्फ हाल ही में लॉन्च की गई ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X बाइक्स को अब 250cc में उतार सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर रोडस्टर 250 और स्क्रैम्बलर 250 बाइक्स के नामों का खुलासा किया गया है। इससे संकेत मिलता है कि बाइक निर्माता 250cc बाइक प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है। इन बाइक्स की स्टाइलिंग और अन्य कंपोनेंट मौजूदा स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X के समान होंगे।

पावरट्रेन 

नई बाइक्स में होगा ऐसा पावरट्रेन 

ट्रायम्फ की नई बाइक्स में 250cc सिंगल-सिलेंडर, 4-वाल्व और लिक्विड-कूलिंग DOHC इंजन दिया जा सकता है, जो करीब 30bhp की पावर और 25Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। लेटेस्ट बाइक्स में स्लिपर क्लच और राइड-बाय-वायर के साथ ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलने की संभावना है। सस्पेंशन के लिए RSU टेलीस्कोपिक यूनिट, LED लाइटिंग और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है। वहीं कीमत करीब 1.7 लाख रुपये के आस-पास रहने की उम्मीद है।