डुकाटी ने भारत में लॉन्च की स्क्रैम्बलर रेंज की तीन बाइक्स, शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये
भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए डुकाटी ने तीन स्क्रैम्बलर मॉडल्स आइकन, आइकन डार्क और 1100 डार्क प्रो को देश में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पहले ही इन बाइक्स के लॉन्च होने की जानकारी दे दी थी। इनकी बिक्री 28 जनवरी से शुरू हो जाएगी। इन सभी बाइक्स को BS6 मानकों को पूरा करने वाले इंजन्स के साथ उतारा गया है। इसके साथ ही इनमें कई शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं।
डुकाटी स्क्रैम्बलर आइकन डार्क में दिया गया 803cc का इंजन
स्क्रैम्बलर आइकॉन डार्क को मैट ब्लैक कलर में उतारा गया है। इसके साथ ही इस बाइक में गोल हेडलैंप और एग्जॉस्ट लगाया है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 803cc का L ट्विन इंजन दिया गया है, जो छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ आया है। यह बाइक को स्टार्ट होने के लिए 71bhp की पावर के साथ-साथ 66.2Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं।
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस है स्क्रैम्बलर आइकन
डुकाटी स्क्रैम्बलर आइकन में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और LED हेडलाइट लगाई गई है। कंपनी की यह बाइक येलो और रेड कलर ऑप्शन्स में लॉन्च हुई है। इसमें भी BS6 कंप्लायंट 803cc का L ट्विन इंजन दिया गया, जो 71bhp की पावर और 66.2Nm का टॉर्क देता है। राइडर की सेफ्टी के लिए इस बाइक में डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
स्क्रैम्बलर 1100 डार्क प्रो में दिया गया 1,079cc का इंजन
ऊपर बताई गईं बाइक्स के अलावा आज स्क्रैम्बलर 1100 डार्क प्रो भी लॉन्च हुई है। यह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल एग्जॉस्ट पाइप और ढलान वाला फ्यूल टैंक से लैस है। इसमें BS6 कंप्लायंट 1,079cc का L ट्विन इंजन लगाया गया है, जो 85bhp की अधिकतम पावर के साथ 88Nm का टॉर्क देता है। यह भी छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ आया है। इसमें दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल लगाया गया है।
क्या है कीमत?
कंपनी द्वारा भारत में लॉन्च हुई तीनों स्क्रैम्बलर बाइक्स की कीमत की बात करें तो स्क्रैम्बलर रेंज की पहली बाइक आइकन डार्क को 7.99 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, डुकाटी स्क्रैम्बलर आइकन की कीमत 8.49 लाख रुपये तय की गई है। इसके साथ ही इस रेंज की तीसरी बाइक स्क्रैम्बलर 1100 डार्क को भारत में 10.99 लाख रुपये में उतारा गया है। अच्छी बाइक्स की तलाश कर रहे ग्राहकों के लिए ये अच्छा ऑप्शन्स हो सकती हैं।