
ट्रायम्फ ने स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X पर आगे बढ़ाया ऑफर, जानिए कब तक है लागू
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता ट्रायम्फ ने अपनी ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X पर दिए जा रहे छूट ऑफर को बढ़ा दिया है।
अब आप दोनों बाइक्स पर 10,000 रुपये तक का फायदा 31 अगस्त तक उठा सकते हैं।
यह ऑफर ट्रायम्फ की 400cc बाइक्स की 50,000 बिक्री होने के उपलक्ष्य में पिछले महीने घोषित किया गया था। उस वक्त इसे 31 जुलाई तक के लिए लागू किया गया था।
ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद इसे आगे बढ़ाया है।
खासियत
इन सुविधाओं के साथ आती हैं ट्र्रायम्फ की दोनों बाइक्स
ट्रायम्फ ने पिछले साल जुलाई में बजाज की साझेदारी में भारत में ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X को लॉन्च किया था।
दोनों बाइक्स को हाइब्रिड स्पाइन/पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है, जिनमें मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स मिलती हैं।
इनमें USB चार्जिंग पोर्ट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्विचेबल ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। स्क्रैम्बलर 400X में फ्रंट स्विचेबल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और राइड-बाय-वायर थ्रोटल भी मिलता है।
कीमत
इतनी है दोनों बाइक्स की कीमत
दोनों ट्रायम्फ बाइक 398.15cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस है, जो 8000rpm पर 40PS की पावर और 6500rpm पर 37.5Nm का टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच और ड्यूल-चैनल ABS के साथ आती है।
स्पीड 400 की कीमत 2.24 लाख रुपये और स्क्रैम्बलर 400X की 2.54 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है। बता दें, कंपनी ने अपना डीलरशिप नेटवर्क भी 15 से बढ़ाकर 100 से अधिक कर दिया है।