ट्रायम्फ डेटोना 660 बाइक भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी की वेबसाइट पर दिखी
प्रीमियम बाइक निर्माता ट्रायम्फ अपनी डेटोना 660 को अपनी भारतीय वेबसाइट पर सूचीबद्ध किया है। हालांकि, अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बाइक को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। ट्रायम्फ डेटोना 660 को 3 रंग विकल्पों- सैटिन ग्रेनाइट, सैफायर ब्लैक और कार्निवल रेड में बेचा जाएगा। इसमें टाइगर स्पोर्ट 660 और ट्राइडेंट 660 के समान 660cc का पावरफुल इंजन दिया गया है।
इन फीचर्स के साथ आएगी डेटोना
नई ट्रायम्फ डेटोना 660 को एक ट्यूबलर स्टील पैरामीटर फ्रेम पर बनाया गया है, जो काफी हद तक पुरानी डेटोना 675 के जैसी ही दिखती है। इसका डिस्प्ले, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्विचगियर और लीवर में टाइगर स्पोर्ट 660 जैसे हैं। लेटेस्ट बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में, स्प्लिट LED यूनिट्स के साथ एक नया हेडलाइट सेटअप दिया गया है। साथ ही दोपहिया वाहन में स्प्लिट-सीट और क्लिप-ऑन हैंडलबार के साथ आरामदायक राइडिंग पोजीशन की भी सुविधा है।
दमदार होगा डेटोना का इंजन
ट्रायम्फ डेटोना बाइक में 660cc, इन-लाइन 3-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 240-डिग्री फायरिंग ऑर्डर का उपयोग करता है। यह 11,250rpm पर 93.70bhp की पावर और 8,250rpm पर 69Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह बाइक करीब 200 से 220 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी और इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये के आस-पास रहने की उम्मीद है।