ट्रायम्फ बोनविले T100 नए रंग में हुई लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
दोपहिया वाहन निर्माता ट्रायम्फ ने भारत में बोनविले T100 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया है। इसे नई ड्यूल-टोन एल्यूमिनियम/बाजा ऑरेंज पेंट स्कीम में पेश किया गया है। नए रंग इस बाइक के आधुनिक-क्लासिक लुक को और भी आकर्षक बनाता है। इस रंग के अलावा, ट्रायम्फ बोनविले T100 सैफायर ब्लू/सिल्वर ब्लू, जेट ब्लैक, कार्निवल रेड/फ्यूजन व्हाइट और कॉम्पिटिशन ग्रीन/आयरनस्टोन में उपलब्ध है। यह दोपहिया वाहन कावासाकी Z900, कावासाकी निंजा ZX4R और सुजुकी V-स्ट्रॉम 650XT से मुकाबला करती है।
ऐसे हैं बाइक की सुविधाएं
बोनविले T100 रेट्रो लुक में गोल हेडलाइट, मोटे फ्यूल टैंक, घुमावदार फेंडर और सफेद पाइपिंग के साथ फ्लैट सीट में आकर्षक नजर आती है। इसके अलावा बाइक में पीशूटर एग्जाॅस्ट, आगे 18-इंच और पीछे 17-इंच के वायर-स्पोक व्हील्स दिए गए हैं। बॉडीवर्क के नीचे, एक ट्विन क्रैडल फ्रेम है, जिस पर सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे ट्विन प्रीलोड एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं। ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।
नए रंग विकल्प की इतनी है कीमत
बाइक को पावर देने वाला 900cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है, जो 7,400rpm पर 64.1bhp की पावर और 3,750rpm पर 80Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा दोपहिया वाहन में सेमी-डिजिटल ड्यूल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और गोलाकार मिरर के साथ सुरक्षा के लिए बेहतर ड्यूल-चैनल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल की सुविधा है। नए रंग विकल्प की कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।