
टोयोटा इस साल लॉन्च करेगी 5 नई गाड़ियां, जानिए कौनसे होंगे ये मॉडल
क्या है खबर?
जापानी कार निर्माता टोयोटा की भारत में बाजार हिस्सेदारी पिछले कुछ सालों में बढ़ी है।
यह वृद्धि मारुति सुजुकी के साथ मिलकर रीज-बैज कारों को लॉन्च करने के साथ इनोवा और फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियों की बदौलत मिली है।
अब कंपनी अपने पोर्टफाेलियो में विस्तार की योजना बना रही है। इसके तहत वह इस साल के अंत तक 5 गाड़ियों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
आइये जानते हैं इस साल आने वाले टोयोटा के आगामी मॉडल कौनसे होंगे।
#1
टोयोटा अर्बन क्रूजर EV
टोयोटा ने 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में अर्बन क्रूजर EV कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया था। इसे दूसरी छमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
इस इलेक्ट्रिक SUV को मारुति E-विटारा के बाद पेश किया जा सकता है। यह E-विटारा के समान इलेक्ट्रिक-विशिष्ट स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पर आधारित होगी, जो 4,285mm लंबी और व्हीलबेस 2,700mm होगा।
इसमें 49kWh और 61kWh बैटरी विकल्पों के साथ 500 किलोमीटर से अधिक रेंज मिल सकती है और कीमत 20-25 लाख रुपये के बीच होगी।
#2
टोयोटा फॉर्च्यूनर MHEV
टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड-हाइब्रिड अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री पर है और इस साल के अंत तक भारत में दस्तक दे सकती है।
इस SUV में 2.8 लीटर 1GD-FTV टर्बो डीजल इंजन लगा है, जिसे 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा है।
यह नियमित फॉर्च्यूनर 2.8 डीजल की तुलना में 5 फीसदी अधिक माइलेज देती है और 201bhp और 500Nm का टॉर्क देता और इसे 2WD और 4WD कॉन्फिगरेशन में पेश होगी। इसकी शुरुआती कीमत 36 लाख रुपये के आस-पास होगी।
#3
टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो
टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो इस साल फरवरी में भारत में भी देखा गया था। JC250 कोडनेम वाली यह SUV कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लैंड क्रूजर 250 के नाम से बेची जाती है।
टोयोटा यहां आयात करके बेचेगी और इसे कंपनी के लाइनअप में लैंड क्रूजर 300 से नीचे रखा जाएगा।
इसमें 2.8-लीटर टर्बो डीजल इंजन होगा, जिसे 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 96 लाख रुपये के आस-पास होगी।
#4
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर 7-सीटर
कार निर्माता इस साल टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर पर आधारित एक नई 7-सीटर SUV पेश करेगी। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 7-सीटर के तुरंत बाद इसे लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
ग्लोबल C प्लैटफॉर्म पर आधारित इस गाड़ी में 1.5-लीटर K15C नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन होगा, जिसे 177.6V लिथियम-आयन बैटरी से जोड़ा है।
इसमें अपडेटेड डिजाइन के साथ नए फीचर मिलने की उम्मीद है और शुरुआती कीमत 21 लाख रुपये होगी।
#5
टोयोटा तैसर हाइब्रिड
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के हाइब्रिड मॉडल पर काम कर रही है, जिसे इस साल के अंत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। टोयोटा तैसर इसी पर आधारित है।
ऐसे में उम्मीद है कि तैसर में भी नया पावरट्रेन मिलेगा। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।
इसमें 1.2-लीटर Z12E पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो रेंज एक्सटेंडर के साथ 30 किमी/लीटर से अधिक का माइलेज देगा। शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।