
टोयोटा अगले साल उतारेगी मारुति के 2 रीबैज मॉडल, जानिए कौनसे होंगे
क्या है खबर?
जापानी कार निर्माता टोयोटा के लिए भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी के रीबैज मॉडल फायदे का सौदा रहे हैं।
चालू वित्त वर्ष के पहले 4 महीनों (अप्रैल-जुलाई) की बिक्री में इन मॉडल्स की 52 फीसदी हिस्सेदारी रही है।
फॉर्च्यूनर, कैमरी, वेलफायर और हिलक्स के अलावा टोयोटा के भारतीय लाइनअप में अन्य सभी मॉडल मारुति की गाड़ियों पर आधारित हैं।
अब कंपनी 2025 में 2 और रीबैज मॉडल ला रही है। आइये इन गाड़ियों के बारे में जानते हैं।
टोयोटा अर्बन SUV
मारुति eVX पर आधारित होगी इलेक्ट्रिक अर्बन SUV
टोयोटा अगले साल आगामी मारुति सुजुकी eVX पर आधारित अर्बन SUV उतारेगी, जिसे 27PL स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा और उत्पादन सुजुकी के गुजरात प्लांट में होगा।
अर्बन EV के एक्सटीरियर और इंटीरियर में अधिकांश हिस्से eVX से साझा किए जाएंगे। इसे 2 बैटरी पैक विकल्पों में आएगी।
इनमें से एक बड़ी 60kWh बैटरी होगी, जो 550 किलोमीटर की रेंज देगी, जबकि 48kWh बैटरी 400 किलोमीटर की रेंज देगी। इसकी कीमत 20 लाख रुपये के आस-पास रहने की उम्मीद है।
अर्बन क्रूजर हाईराइडर
ग्रैंड विटारा का 3-पंक्ति मॉडल आएगा
2025 में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पर आधारित टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर का 3-पंक्ति, 7-सीटर वेरिएंट आने की उम्मीद है।
इसका व्हीलबेस मौजूदा 2,600mm से बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा नया इंटीरियर और नए फीचर जोड़ने के साथ ADAS सुइट भी शामिल हो सकता है।
इसमें 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर K15C माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर, स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। इसकी शुरुआती कीमत 15-16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है।