मारुति सुजुकी eVX के लिए स्थापित किए चार्जिंग स्टेशन, अगले साल देगी दस्तक
मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eVX को पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसे कंपनी के प्रीमियम डीलरशिप नेक्स के माध्यम से बेचा जाएगा। इसी को देखते हुए कार निर्माता ने नेक्सा शोरूम पर EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करना शुरू कर दिया है। पहली बार मारुति eVX कॉन्सेप्ट को 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया था। अब मारुति सुजुकी eVX का उत्पादन वर्जन जनवरी, 2025 में भारत मोबिलिटी एक्सपो के दौरान प्रदर्शित और लॉन्च किया जाएगा।
आकर्षक हाेगा eVX का डिजाइन
बाजार में उतारने से पहले मारुति इस गाड़ी का गहनता से परीक्षण कर रही है, ताकि किसी तरह की कमी ना रहे। अब तक सामने आए टेस्ट म्यूल से इसके डिजाइन और फीचर्स की कुछ जानकारी मिली है। इसके अनुसार, आगामी eVX में आकर्षक LED हेडलैंप और टेल लैंप, LED DRLs मिलेंगे। इसके अलावा पीछे हॉरिजाॅन्टल LED लाइट बार होगी, जो टेल लैंप को लाइटिंग सिग्नेचर से जोड़ेगी। साथ ही लेटेस्ट कार में V-आकार के मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील होंगे।
eVX के केबिन में मिलेंगी ये सुविधाएं
इलेक्ट्रिक SUV एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, 2-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील से लैस होगी। इसके अलावा लेवल-2 ADAS, हवादार और पावर्ड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप की सुविधा भी मिलेगी। इसे 60kWh बैटरी पैक मिलने की संभावना है, जो सिंगल चार्ज में 550 किलोमीटर से अधिक रेंज प्रदान कर सकती है। इसकी कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी और टाटा नेक्सन EV को टक्कर देगी।