टोयोटा की गाड़ियों के लिए बढ़ा इंतजार, जानिए किस मॉडल पर कितना है वेटिंग पीरियड
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा देश में इनोवा हाईक्रॉस, फॉर्चूनर, ग्लैंजा और हाईराइडर जैसे मॉडलों की बिक्री करती है। देश में इन गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है और वर्तमान में कंपनी के चुनिंदा मॉडलों पर 12 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। बता दें कि पार्ट्स की कमी के कारण कंपनी को गाड़ियों का उत्पादन करने में अधिक समय लग रहा है। आइये जानते है कि किस मॉडल पर कितना वेटिंग पीरियड चल रहा है।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था और इसे काफी पसंद किया जा रहा है। भारतीय बाजार में हर महीने इसकी लगभग 5,000 यूनिट्स की बिक्री होती है। यही वजह है कि वर्तमान में इस पर 12 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। इसमें 2.0-लीटर का इनलाइन-फोर, TNGA पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसमें "डायरेक्ट शिफ्ट" CVT गियरबॉक्स है। इसकी कीमत 18.30 लाख रुपये से शुरू है
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर की डिलीवरी के लिए आपको 11 महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है। कंपनी ने पिछले साल सितंबर भारत से ही इस कार की लॉन्चिंग वैश्विक स्तर पर की थी। इस गाड़ी की भी लगभग 1 लाख से अधिक यूनिट्स बुक हो गई हैं। टोयोटा ने इसे अपने वैश्विक TNGA-B प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। यह गाड़ी 1.5-लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसकी कीमत की कीमत 10.48 लाख रुपये से शुरू है
टोयोटा ग्लैंजा
पिछले साल मार्च में टोयोटा ने अपनी टोयोटा ग्लैंजा हैचबैक को भारत में लॉन्च किया था। हर महीने इसकी करीब 3,000 यूनिट्स की बिक्री होती है। वर्तमान में इस गाड़ी पर 8 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। इस गाड़ी में मस्कुलर बोनट, क्रोम आउटलाइन के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल दिए गए हैं। इसमें 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप तकनीक को शामिल किया गया है। इसकी कीमत 6.71 लाख रुपये से शुरू है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर
कंपनी ने नवंबर 2021 में अपनी अपडेटेड टोयोटा फॉर्च्यूनर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। देश में हर महीने इस गाड़ी की लगभग 1,000 यूनिट्स की बिक्री होती है। वर्तमान में इस गाड़ी पर 6 महीने का वेटिंग पीरियड भी चल रहा है। इसमें 2.4 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया है, जो 3,400 rpm पर 150PS की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस गाड़ी की कीमत 32.52 लाख रुपये से शुरू है।
वेटिंग पीरियड कम करने के लिए नई योजना बना रही टोयोटा
टोयोटा इस समय अपनी फॉर्च्यूनर SUV और ग्लैंजा सहित अन्य लोकप्रिय कारों का वेटिंग पीरियड कम करने की योजना बना रही है। इसको लेकर कंपनी ने घोषणा कर चुकी है कि वह आने वाले दिनों में बेंगलुरू के पास बिदादी प्लांट में उत्पादन क्षमता को और बढ़ाएगी। कारों का उत्पादन करीब 30 फीसदी तक बढ़ाने के लिए प्लांट में तीसरी शिफ्ट शुरू की गई है। इससे यहां प्रोडक्शन एक लाख से बढ़कर 1.30 लाख यूनिट्स हो जाएगा।