टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से लेकर फॉर्च्यूनर का कम होगा वेटिंग पीरियड, कंपनी ने उठाया ये कदम
कार निर्माता टोयोटा अपनी फॉर्च्यूनर SUV और इनोवा क्रिस्टा सहित अन्य लोकप्रिय कारों का वेटिंग पीरियड कम करने की योजना बना रही है। इसको लेकर कंपनी ने घोषणा की है कि वह आने वाले दिनों में बेंगलुरू के पास बिदादी प्लांट में उत्पादन क्षमता को और बढ़ाएगी। कारों का प्रोडक्शन करीब 30 फीसदी तक बढ़ाने के लिए प्लांट में तीसरी शिफ्ट शुरू की गई है। इससे यहां प्रोडक्शन एक लाख से बढ़कर 1.30 लाख यूनिट्स हो जाएगा।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड का 2 साल से ज्यादा है वेटिंग पीरियड
टोयोटा कारों के वेटिंग पीरियड की बात करें तो इनोवा हाईक्रॉस के लिए ग्राहकों को सबसे लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। इसके हाइब्रिड वेरिएंट की डिलीवरी करीब 26 महीने बाद मिल रही है। हालांकि, पेट्रोल वेरिएंट पर 7 महीने का ही वेटिंग पीरियड है। कार निर्माता ने MPV के ZX और ZX(O) वेरिएंट के लिए बुकिंग लेना पहले ही बंद कर दिया है। इसके अलावा, इनोवा क्रिस्टा पर 6 महीने और फॉर्च्यूनर पर 3 महीने का वेटिंग पीरियड है।