
नई टोयोटा वेलफायर का डिजाइन और कीमत हुई लीक, जानिए इसकी खासियत
क्या है खबर?
कार निर्माता टोयोटा अपनी नई जनरेशन वेलफायर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इससे पहले MPV का ब्रोशर लीक हो गया है, जिसमें लेटेस्ट कार के इंटीरियर और कीमत के बारे में पता चला है।
नई वेलफायर में मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक आकर्षक और आक्रामक फ्रंट फेसिया मिलेगा।
साथ ही इसमें बड़ी मल्टी-स्लैट फ्रंट ग्रिल, स्लीक हेडलैंप, DRLs, फ्रंट बंपर में बड़े वर्टिकल एयर डैम और बंपर लिप पर क्रोम स्ट्रिप दी गई है।
फीचर्स
नई वेलफायर में मिलेंगे ये फीचर्स
नई जनरेशन टोयोटा वेलफायर में ब्लैक थीम के साथ केबिन में डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील और डोर पैड्स पर वुडन ट्रीटमेंट दिया गया है।
इसमें एक बड़े फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स और इंफोटेनमेंट पर मीडिया कंट्रोल्स और सेंटर आर्मरेस्ट की सुविधा मिलेगी।
वेलफायर को 2.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के साथ 2 ट्रिम- जेड प्रीमियर और एक्जीक्यूटिव लाउंज में पेश किया जाएगा।
जापान में इसकी शुरुआती कीमत 67,48,000 JPY (करीब 39.34 लाख रुपये) रखी गई है।