नई टोयोटा वेलफायर की तस्वीरें हुईं लीक, पहले से ज्यादा प्रीमियम लुक में आई नजर
नई टोयोटा वेलफायर के वैश्विक लॉन्च से पहले इसकी तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। इनमें जापान स्थित टोयोटा के प्लांट में प्रोडक्शन के लिए तैयार मॉडल नजर आ रहा है। लेटेस्ट कार के डिजाइन में बदलाव के तौर पर साइड में ग्लासहाउस अब एक सिंगल यूनिट है, जिसे बड़े फ्रंट क्वार्टर ग्लास को करीने से जोड़ा है। वहीं अधिक प्रीमियम लुक देने के लिए क्रोम आउटलाइन के साथ पिलर्स को भी काले रंग से पेंट किया गया है।
ऐसा होगा नई वेलफायर का डिजाइन
नई वेलफायर में बड़ी 6-स्लैट ग्रिल, इसके सेंटर में बड़े टोयोटा लोगो के साथ नए प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, नई टेललाइट मिलेगी। इसके केबिन में बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर स्क्रीन और मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलने की संभावना है। साथ ही लेदर अपहोल्स्ट्री, मल्टीपल सनरूफ, रियर एंटरटेनमेंट पैकेज और ADAS जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। भारत में नई टोयोटा कार की कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक रखी जा सकती है।