टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर खरीदने से पहले सितंबर में जान लीजिए इसका वेटिंग पीरियड
टाेयोटा की गाड़ियों की भारतीय बाजार में जबरदस्त मांग रहती है। यही कारण है कि कंपनी की कारों पर वेटिंग पीरियड भी अधिक रहता है। अगर आप भी सितंबर में टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो पहले जान लीजिए कि इसकी डिलीवरी के लिए आपको कितना इंतजार करना पड़ेगा। यह गाड़ी 4 ट्रिम- E, S, G, और V में उपलब्ध है। आइये इस गाड़ी के वेटिंग पीरियड के बारे में जानते हैं।
किस वेरिएंट की डिलीवरी में कितना समय लगेगा?
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर में 3 पावरट्रेन- माइल्ड-हाइब्रिड, स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड और CNG का विकल्प मिलता है। इसके माइल्ड-हाइब्रिड (नियो ड्राइव) वेरिएंट के लिए वर्तमान में 9 से 10 महीने का वेटिंग पीरियड है। स्ट्रांग-हाइब्रिड वर्जन को बुकिंग कराने के बाद डिलीवरी के लिए 8 से नौ महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। अगर आप इसका CNG वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो इसकी डिलीवरी पाने के लिए 14 से 15 महीने तक प्रतीक्षा करनी होगी।
इन फीचर्स से लैस है अर्बन क्रूजर हाईराइडर
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 स्पीकर, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और एम्बिएंट लाइटिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा, इस हाइब्रिड कार में ऑटोमैटिक हेडलैंप, पडल लैंप, रियर वाइपर, रियर डिफॉगर, 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और एक पैनोरमिक सनरूफ भी दी गई है। इस गाड़ी के बेस वेरिएंट E की कीमत 10.86 लाख रुपये है, जबकि टॉप-स्पेक V हाइब्रिड वेरिएंट को 19.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।