फोर व्हील ड्राइव के साथ इलेक्ट्रिक गाड़ी लाएगी टोयोटा, सिंगल चार्ज में चलेगी 500 किलोमीटर
क्या है खबर?
अन्य वाहन निर्माताओं की तरह टोयोटा (Toyota) भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखने वाली है। हालांकि, वर्तमान में कंपनी हाइब्रिड गाड़ियों (Hybrid Car) पर काम कर रही है।
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और टोयोटा साथ मिलकर इस महीने के अंत तक एक नई मिडसाइज SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं
खबर है कि आने वाले वर्षों में दोनों कंपनियां साथ मिलकर इलेक्ट्रिक कार सहित कई नए उत्पादों को पेश करेंगी।
आइए, इस बारे में जानते हैं।
इलेक्ट्रिक कार
दो नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लाएगी टोयोटा
रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले कुछ सालों में टोयोटा एक फोर व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक कार और एक टू व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक कार लाने वाली है।
कंपनी इन दोनों गाड़ियों को 14 से 20 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च करेगी। हालांकि, इन दोनों गाड़ियों के फीचर्स की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि ये बड़ी बैटरी पैक के साथ आएंगी और सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर की रेंज देंगी।
निवेश
4,800 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी टोयोटा
हाल ही में टोयोटा ने कर्नाटक सरकार के साथ किये अपने एक समझोते (MoU) की घोषणा की थी।
इसके तहत टोयोटा ग्रुप की कंपनियां मिलकर 4,800 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। यह निवेश सप्लाई चेन के निचले स्तर को भी मजबूती देगा, जिससे भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने में काफी हद तक मदद मिलेगी और विदेशी आयात पर से निर्भरता कम हो सकेगी।
इसके तहत टोयोटा स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं के साथ पार्टनरशिप करेगी और उत्पादन भी बढ़ाएगी।
हाइब्रिड कार
इलेक्ट्रिक कारों से पहले हाइब्रिड गाड़ियां लाएगी कंपनी
टोयोटा भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियां लाने से पहले हाइब्रिड कार उतारने की योजना बना रही है।
कंपनी दुनियाभर में हाइब्रिड कार बनाने के लिए जानी जाती है और इसकी हाइब्रिड कार प्रियस को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में काफी पसंद किया जाता है।
वर्तमान में कंपनी की पोर्टफोलियो में कई हाइब्रिड गाड़ियां मौजूद हैं, लेकिन इनमें से अधिकांश भारत की सब-कॉम्पैक्ट कैटेगरी से बड़ी हैं। हालांकि, टोयोटा जल्द ही एक नई हाइब्रिड SUV भारत में लाने वाली है।
न्यूजबाइट्स प्लस
जल्द दस्तक देगी कंपनी की नई हाइब्रिड कार
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अगले साल तक एक नई SUV और एक नई MPV लॉन्च करेगी। दोनों मॉडल एक मजबूत हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होंगे।
वहीं, टोयोटा और सुजुकी भारतीय बाजार के लिए एक इलेक्ट्रिक SUV पर भी काम कर रही है। इसे 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है।
कंपनी का मानना है कि वर्तमान में हाइब्रिड गाड़ियां ही ईंधन की बढ़ती कीमतों से राहत पाने का एकमात्र तरीका है।