टोयोटा करेगी अपने लाइनअप का विस्तार, भारत में लॉन्च करेगी तीन नई SUVs
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा अपने लाइनअप का विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए तीन नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली है। इनमें टोयोटा कोरोला क्रॉस, नई तैसर SUV और नई फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
हाल ही में कंपनी ने अपनी टोयोटा हाईक्रॉस MPV को कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया है। इस गाड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है।
आइये इन सभी गाड़ियों के फीचर्स जानते हैं।
#1
टोयोटा कोरोला क्रॉस SUV: कीमत करीब 20 लाख रुपये
टोयोटा भारतीय बाजार के लिए लंबे व्हीलबेस वाली कोरोला क्रॉस SUV पर काम कर रही है। कंपनी इसे साल के अंत तक पेश कर सकती है। 7-सीटर केबिन के साथ यह गाड़ी सेगमेंट लीडर महिंद्रा XUV700 को टक्कर देने में सक्षम होगा।
इसमें 2.0-लीटर का तीन-सिलेंडर, सिंगल-स्क्रॉल, टर्बोचार्ज्ड इंजन मिल सकता है, जो 304hp की अधिकतम पावर और 370Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को हाइब्रिड तकनीक के साथ जोड़ा जायेगा।
#2
टोयोटा फॉर्च्यूनर: कीमत करीब 45 लाख रुपये
टोयोटा अपनी सबसे लोकप्रिय SUV फॉर्च्यूनर को अपडेट करने की योजना बना रही है। कंपनी इसे साल के अंत में लॉन्च करेगी।
नई टोयोटा फॉर्च्यूनर में एक आकर्षक हुड, सामने की तरफ बड़ी ग्रिल, नए बम्पर स्पॉयलर और नए LED हेडलाइट्स दिए जा सकते हैं।
कार में माइल्ड-हाइब्रिड डीजल पावरट्रेन 1GD-FTV तकनीक के साथ 2.8-लीटर का इंजन मिलेगा। इसमें इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) मिलने की संभावना है। इसमें हेड-अप डिस्प्ले के साथ बड़ा ड्यूल-टोन 7-सीटर केबिन दिया गया है।
#3
टोयोटा तैसर SUV: कीमत करीब 7.5 लाख रुपये
टोयोटा इस समय एक नई सब-कॉम्पैक्ट तैसर SUV पर काम कर रही है। यह मारुति सुजुकी फ्रोंक्स SUV पर आधारित तैसर SUV होगी। भारतीय बाजार में इसे जून में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फ्रोंक्स SUV का रिबैज मॉडल होगा।
इसे आकर्षक लुक मिला है। साथ ही इसमें दो इंजनों का विकल्प भी मिलेगा। इसमें 1.2-लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 89hp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इसी महीने लॉन्च हुई है टोयोटा इनोवा क्रिस्टा डीजल
इसी महीने टोयोटा ने अपनी इनोवा क्रिस्टा को डीजल वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी का लुक स्टैंडर्ड इनोवा क्रिस्टा के समान ही रखा गया है।
कंपनी ने इस गाड़ी को दो वेरिएंट्स G और GX वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के लिए हेड-अप डिस्प्ले जैसी नई सुविधाएं मिलती हैं।
भारतीय बाजार में टोयोटा इनोवा के डीजल वेरिएंट के G मॉडल की कीमत 19.13 लाख रुपये है।