
इलेक्ट्रिक गाड़ियों से पहले हाइब्रिड कारें लॉन्च करेगी टोयोटा, जानिए कंपनी की योजना
क्या है खबर?
जापानी ऑटोमेकर टोयोटा भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियां लाने से पहले हाइब्रिड कार उतारने की योजना बना रही है।
कंपनी दुनियाभर में हाइब्रिड कार बनाने के लिए जानी जाती है और इसकी हाइब्रिड कार प्रियस को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में काफी पसंद किया जाता है।
वर्तमान में कंपनी की पोर्टफोलियो कई हाइब्रिड गाड़ियां मौजूद हैं, लेकिन इनमें से अधिकांश भारत की सब-कॉम्पैक्ट कैटेगरी से बड़ी हैं। हालांकि, टोयोटा जल्द ही एक नई हाइब्रिड SUV भारत में लानें वाली है।
अपकमिंग कार
अगले साल तक लॉन्च होगी दो नई हाइब्रिड गाड़ियां
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अगले साल तक एक नई SUV और एक नई MPV लॉन्च करेगी। दोनों मॉडल एक मजबूत हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होंगे।
वहीं, टोयोटा और सुजुकी भारतीय बाजार के लिए एक इलेक्ट्रिक SUV पर भी काम कर रही है। इसे 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है।
कंपनी का मानना है कि वर्तमान में हाइब्रिड गाड़ियां ही ईंधन की बढ़ती कीमतों से राहत पाने का एकमात्र तरीका है।
हाइब्रिड कार
भारत में केवल एक हाइब्रिड कार की बिक्री कर रही टोयोटा
वर्तमान में भारत में टोयोटा कैमरी की एकमात्र हाइब्रिड कार है जिसकी कीमत 41.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, टोयोटा के लग्जरी ब्रांड लेक्सस ने भी यहां पर हाइब्रिड कार उतारी हुई है।
टोयोटा के पास अधिकांश हाइब्रिड गाड़ियां बड़ी कैटेगरी के हैं। भारत में बड़ी गाड़ियों पर 43 प्रतिशत GST टैक्स लगता है। ऐसे में ये ज्यादा महंगी होती हैं।
हालांकि, टोयोटा अपने नए मॉडल को हाइब्रिड सिस्टम और सरकारी टैक्स छूट के हिसाब से तैयार करेगी।
जानकारी
जल्द दस्तक देगी इनोवा हाइब्रिड
टोयोटा इस समय अपनी इनोवा MPV के हाइब्रिड वेरिएंट पर काम कर रही है। हाल ही में कंपनी ने एक नए इनोवा हाइक्रॉस नाम को ट्रेडमार्क किया है।
कंपनी इन दिनों इस कार की टेस्टिंग में लगी हुई है। भारतीय सड़कों पर इसे कई बार टेस्टिंग करते देखा जा चुका है।
नई इनोवा हाइब्रिड को फ्रंट-व्हील-ड्राइव लेआउट में पेश किए जाने की संभावना है, जिसमें यह पेट्रोल और पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन विकल्प में आएगी।
हाइब्रिड कार
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
हाइब्रिड कार दो तरह की इंजन से मिलकर बनी होती है जिसमें एक सामान्य ईंधन वाला इंजन होता है और दूसरा बैटरी से चलने वाला इलेक्ट्रिक मोटर होती है।
इस तरह इन कारों को एक समय पर पेट्रोल या डीजल से वहीं, दूसरे समय में इलेक्ट्रिक कार की तरह चलाया जा सकता है।
भारत में अभी जो हाइब्रिड कारें मौजूद हैं वो लिक्विड फ्यूल के तौर पर पेट्रोल का इस्तेमाल करती हैं।