टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसर पर कम हुआ वेटिंग पीरियड, जानिए कब मिलेगी डिलीवरी
टोयोटा की अप्रैल में लॉन्च हुई नई अर्बन क्रूजर तैसर के लिए जुलाई में वेटिंग पीरियड सामने आया है। आप भी इस गाड़ी को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अब इस कूपे-SUV की डिलीवरी के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस महीने प्रतीक्षा अवधि जून की तुलना में 2 महीने से घटकर 1 महीना रह गई है। हालांकि, इसमें क्षेत्र, डीलरशिप, वेरिएंट और रंग विकल्पों के हिसाब से बदलाव हो सकता है।
इन सुविधाओं के साथ आती है तैसर
टोयोटा की यह गाड़ी मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर आधारित है, जिसमें एक नया और बोल्ड हनीकॉम्ब मेश ग्रिल, सेंटर में आकर्षक टोयोटा लोगो के साथ नए ट्विन LED DRLs मिलता है। इसके अलावा गाड़ी में पीछे लाइट बार से जुड़ी LED टेललाइट्स, नए स्टाइल वाले अलॉय व्हील और रेक्ड रियर विंडस्क्रीन दी गई है। ड्यूल-टोन केबिन में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कनेक्टेड कार तकनीक दी गई है।
तैसर की कीमत: 7.73 लाख रुपये
टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसर को 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड (89bhp/113Nm) और 1.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन (99bhp/148Nm) के साथ CNG पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड AMT और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर की सुविधा दी गई है। यह 5 वेरिएंट- E, S, S+, G और V में उपलब्ध है और 5 मोनो टोन और 3 ड्यूल-टोन रंग विकल्प दिए गए हैं। भारतीय बाजार में इस सबकॉम्पैक्ट SUV की शुरुआती कीमत 7.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।