टाटा तैसर के टर्बो वेरिएंट को मिली सबसे ज्यादा बुकिंग, जानिए कैसी है कार
कार निर्माता टोयोटा की एक महीने पहले भारत में लॉन्च हुई अर्बन क्रूजर तैसर को भारतीय बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हालांकि, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर आधारित इस गाड़ी के बुकिंग आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी ने बताया कि इसके टर्बो पेट्रोल इंजन को सबसे ज्यादा बुकिंग मिली है। इस वेरिएंट की कुल बुकिंग में 45 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है। इसके अलावा टर्बो इंजन में लगभग 55 प्रतिशत मांग मैनुअल गियरबॉक्स की है।
इस रंग को सबसे ज्यादा मिली हैं बुकिंग
तैसर को 8 रंगों- एंटीसिंग सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक के साथ कैफे व्हाइट, गेमिंग ग्रे, ल्यूसेंट ऑरेंज, मिडनाइट ब्लैक के साथ स्पोर्टिन रेड, मिडनाइट ब्लैक के साथ एंटीसिंग सिल्वर, स्पोर्टिन रेड और कैफे व्हाइट में पेश किया है। कंपनी के अनुसार, खरीदारों को कैफे व्हाइट रंग विकल्प सबसे ज्यादा पसंद आया है और इसके बाद गेमिंग ग्रे, स्पोर्टिन रेड और ल्यूसेंट ऑरेंज की मांग है। साथ ही टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसर के टॉप वेरिएंट V को सबसे ज्यादा बुकिंग मिली है।
इन सुविधाओं से लैस है तैसर
डिजाइन की बात करें तो कूपे-स्टाइल सबकॉम्पैक्ट SUV में चमकदार काले रंग में तैयार एक नया और बोल्ड हनीकॉम्ब मेश ग्रिल, सेंटर में आकर्षक टोयोटा लोगो के साथ नए ट्विन LED DRLs दिए गए हैं। ड्यूल-टोन केबिन में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कनेक्टेड कार तकनीक मिलती है। इसकी कीमत 7.74 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति फ्रोंक्स, टाटा नेक्सन और महिंद्रा XUV 3XO से है।