टोयोटा ने सालभर में बेची 2.33 लाख कारें, जानिए पिछले महीने कैसे रहे आंकड़े
क्या है खबर?
कार निर्माता टोयोटा ने 2023 में कार बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने गुजरे साल में कुल (घरेलू और निर्यात) 2.33 लाख कारें बेची हैं, जो 2022 की 1.6 लाख यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 46 प्रतिशत की वृद्धि है।
पिछले साल बिकीं कारों में से 2.21 लाख भारतीय बाजार में बेची हैं। कंपनी का कहना है कि इसमें अर्बन क्रूजर हाईराइडर, फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा की उल्लेखनीय भागीदारी रही है।
दिसंबर में बिक्री
दिसंबर में कंपनी ने बेची इतनी गाड़ियां
दिसंबर में टोयोटा ने 22,867 यूनिट बेचीं, जो 2022 के दिसंबर के 10,421 यूनिट की तुलना में 119 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि है।
इसमें से 21,372 यूनिट भारत में भीतर बेची गईं और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर की 1,495 यूनिट का निर्यात किया गया है।
दूसरी तरफ, नवंबर में बिक्री देखें तो इस दौरान 17,818 कारों की बिक्री हुई थी। इससे तुलना करें तो पिछले महीने कंपनी ने मासिक बिक्री में भी बढ़त हासिल की है।
उत्पादन क्षमता
कंपनी बढ़ा रही उत्पादन क्षमता
टोयोटा बिक्री बढ़ाने और ग्राहकों को समय पर अपनी गाड़ियों की डिलीवरी करने के लिए उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए प्लांट में तीसरी शिफ्ट चालू की है।
साथ ही कार निर्माता कर्नाटक में तीसरे प्लांट के निर्माण के लिए 3,300 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा कर रखी है। इसके बनने से वार्षिक उत्पादन क्षमता एक लाख यूनिट तक बढ़ जाएगी।
इस प्लांट के चालू होने के बाद कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता बढ़कर 3.42 लाख यूनिट हो जाएगी।