
टोयोटा कर रही महाराष्ट्र में नया ग्रीनफील्ड प्लांट लगाने की तैयारी, सरकार से किया MOU
क्या है खबर?
कार निर्माता टोयोटा महाराष्ट्र में एक नया प्लांट स्थापित करने की योजना बना रही है। इसको लेकर कंपनी ने निवेश का प्रस्ताव देने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं।
कंपनी ने कहा कि वह छत्रपति संभाजी नगर में ग्रीनफील्ड प्लांट स्थापित करने की संभावना तलाश रही है।
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि टोयोटा नए प्लांट के लिए 20,000 करोड़ का निवेश करने जा रही है, जिससे 8,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
फायदा
प्लांट से निर्यात को मिलेगा बढ़ावा
प्रस्तावित नए प्लांट का उद्देश्य उन्नत हरित प्रौद्योगिकियों और गुणवत्ता वाले उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करते हुए बढ़ती उपभोक्ता मांग को पूरा करना और निर्यात क्षमताओं को बढ़ाना है।
कंपनी इससे पहले बिदादी में तीसरा प्लांट लगाने की घोषणा कर चुकी है, जिसके लिए लगभग 3,300 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
इससे क्षेत्र में उत्पादन क्षमता 1 लाख तक बढ़ जाएगी। तीसरा प्लांट 2026 तक तैयार हो जाएगा, जिसके बाद यहां की कुल उत्पादन क्षमता 4.42 लाख हो जाएगी।
बिदादी प्लांट
बिदादी प्लांट की है 3.42 लाख की उत्पादन क्षमता
टोयोटा के वर्तमान में कर्नाटक के बिदादी में 2 कारखाने हैं, जिनकी स्थापित उत्पादन क्षमता 3.42 लाख वाहन प्रति वर्ष है, जिसमें 6,000 से अधिक लोग कार्यरत हैं।
पिछले 25 सालों में टोयोटा ने कर्नाटक में 16,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है, जिससे लगभग 86,000 लोगों को नौकरियां मिली हैं।
1999 में परिचालन शुरू करने के बाद से, भारत वैश्विक स्तर पर टोयोटा के लिए एक प्रमुख बाजार बन गया है।
ट्विटर पोस्ट
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया पोस्ट
Game-Changer for Marathwada & Maharashtra!
— @OfficeOfDevendra (@Devendra_Office) July 31, 2024
₹20,000 crore investment, 8000+ jobs!
Toyota Kirloskar Motor signs a landmark MoU with the Government of Maharashtra in the presence of CM Eknath Shinde and DCM Devendra Fadnavis.
The future is bright!@mieknathshinde @Dev_Fadnavis… pic.twitter.com/rUm4DGk2gc