
टोयोटा की बिक्री में आया 33 फीसदी का उछाल, अप्रैल में इतनी गाड़ियां बेचीं
क्या है खबर?
ऑटोमोबाइल कंपनियों ने आज (1 मई) अपने अप्रैल के मासिक बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। जापानी कार निर्माता टोयोटा ने पिछले महीने बिक्री में सालाना 33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान उसने कुल (घरेलू और निर्यात) 27,324 गाड़ियां बेची हैं। इसकी तुलना में पिछले साल इसी महीने में 20,494 गाड़ियों की बिक्री हासिल की थी।
अप्रैल की कुल बिक्री में 24,833 घरेलू बाजार में बिकी थीं, जबकि 2,491 का निर्यात किया गया।
रखरखाव
21 से 25 अप्रैल के बीच बंद रहा था उत्पादन
बिक्री में यह वृद्धि तब रही है, जब कार निर्माता ने रखरखाव के चलते 21 से 25 अप्रैल के बीच प्लांट में उत्पादन बंद रखा था।
अस्थायी रोक का उद्देश्य उपकरणों की स्थिति, उत्पादकता और प्लांट्स में परिचालन सुरक्षा मानकों को बनाए रखना था।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर बेंगलुरु के पास बिदादी में 2 विनिर्माण संयंत्र संचालित करती है, जिनकी संयुक्त वार्षिक उत्पादन क्षमता 3.42 लाख है। कंपनी का पहला प्लांट 1997 में स्थापित हुआ, जबकि दूसरा 2010 में शुरू हुआ।
वित्त वर्ष आंकड़े
ऐसे रहे हैं वित्त वर्ष 2025 के बिक्री आंकड़े
टोयोटा ने पिछले वित्तीय वर्ष 2025 में सर्वाधिक बिक्री दर्ज की है। इस दौरान बिक्री 3.09 लाख तक पहुंच गई। यह वित्त वर्ष 2024 में बेची गई 2.46 लाख से सालाना लगभग 26 प्रतिशत अधिक है।
इस प्रदर्शन ने कंपनी को किआ मोटर्स, होंडा और MG से ऊपर 5वें स्थान पर पहुंचा दिया।
टोयोटा की बिक्री सूची में 1.07 लाख के साथ इनोवा क्रिस्टा और हाइक्रॉस सबसे ऊपर रही हैं। टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर की बिक्री 60,388 तक पहुंच गई।