टोयोटा रूमियन MPV जल्द देगी भारत में दस्तक, मारुति अर्टिगा जैसे हैं लुक और फीचर्स
क्या है खबर?
कार निर्माता टोयोटा सितंबर के आस-पास भारत बाजार में रूमियन MPV पेश करने जा रही है।
मारुति सुजुकी अर्टिगा पर आधारित यह गाड़ी पहले से दक्षिण अफ्रीका में बेची जा रही है।
यह कंपनी की देश में इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाईक्रॉस और वेलफायर के बाद चौथी MPV होगी।
गाड़ी के लुक की बात करें तो यह नई ग्रिल, आकर्षक अलॉय व्हील्स, ऑल-ब्लैक इंटीरियर और टोयोटा लोगो को छोड़कर भारत में मौजूदा मारुति अर्टिगा के समान ही दिखती है।
पावरट्रेन
अर्टिगा के समान मिलेगा पावरट्रेन
रूमियन के दक्षिण अफ्रीकी मॉडल में अर्टिगा के समान डैशबोर्ड और फीचर्स मिलते हैं।
हालांकि, कार निर्माता इसे यहां ऑल-ब्लैक इंटीरियर के बजाय मारुति की MPV के समान इंटीरियर के साथ उतार सकती है।
इसमें 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 105hp की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर का विकल्प मिलेगा।
इसकी कीमत अर्टिगा की शुरुआती 8.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रखी जा सकती है।