टोयोटा रुमियन CNG वेरिएंट की अब नहीं करा पाएंगे बुकिंग, जानिए कारण
क्या है खबर?
कार निर्माता टोयोटा ने भारत में अपनी नई रुमियन E-CNG वेरिएंट की बुकिंग अस्थायी तौर पर बंद कर दी है।
बताया जा रहा है कि टोयोटा रुमियन MPV के CNG वर्जन को अच्छी बुकिंग मिलने के कारण कंपनी ने ग्राहकों को इसकी समय पर डिलीवरी करने के लिए यह कदम उठाया है।
कंपनी की ओर से इसकी बुकिंग संख्या का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, इसके पेट्रोल वेरिएंट की बुकिंग जारी रहेगी।
खासियत
इन फीचर्स के साथ आती है रुमियन
मारुति सुजुकी अर्टिगा पर आधारित टोयोटा रुमियन को भारत में 28 अगस्त को लॉन्च किया गया था। इसमें नए फॉगलैंप, नई ग्रिल और नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील के साथ नए बंपर दिए गए हैं।
MPV के 7-सीटर केबिन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट कंसोल और सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स दिए हैं।
पावरट्रेन
ऐसा है MPV का पावरट्रेन
रुमियन में 1.5-लीटर, K-सीरीज इंजन दिया गया है, जो फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ 103hp की पावर और 121.5Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसका CNG वेरिएंट 26.11 किमी/लीटर का माइलेज देता है।
टाेयोटा रुमियन की शुरुआती कीमत 10.29 लाख रुपये है, जबकि रुमियन CNG को 11.24 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।