टोयोटा ने लॉन्च किए 3 गाड़ियों के स्पेशल एडिशन, जानिए क्या है इनमें खास
टोयोटा ने साल के अंत में बिक्री का फायदा उठाने के लिए ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर तैसर और अर्बन क्रूजर हाईराडर के स्पेशल एडिशल लॉन्च किए हैं। ये स्पेशल एडिशन कंपनी को पिछले महीने पेश फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए उतारे गए हैं। स्पेशल लिमिटेड एडिशन के अलावा, CNG मॉडल्स को छोड़कर इन गाड़ियों पर 1 लाख रुपये से अधिक के एक्सक्लूसिव इयर एंड ऑफर भी दे रही है, जिसका फायदा 31 अक्टूबर तक मिलेगा।
ग्लैंजा की कीमत: 6.86 लाख रुपये
टोयोटा ग्लैंजा स्पेशल एडिशन सभी वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें नियमित मॉडल की तुलना में नई एक्सेसरीज के साथ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। बाहर की तरफ विशेष एडिशन में डोर वाइजर, लोअर ग्रिल गार्निश, ORVM गार्निश, रियर लैंप गार्निश, फ्रंट बंपर गार्निश, फेंडर गार्निश और बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर मिलते हैं। इसके अलावा अंदर की तरफ 3D फ्लोरमैट दिया गया है। 9 एक्सेसरीज वाले इस पैकेज की कीमत 17,381 रुपये है। इसकी शुरुआती कीमत 6.86 लाख रुपये है।
अर्बन क्रूजर तैसर की कीमत: 7.74 लाख रुपये
अर्बन क्रूजर तैसर स्पेशल एडिशन केवल 3 वेरिएंट- E, S और S+ में पेश किया गया है। इसमें हेडलैंप गार्निश, फ्रंट ग्रिल गार्निश, बॉडी कवर, इल्यूमिनेटेड डोर सिल गार्ड दिया है। इसके अलावा ग्लॉस ब्लैक और रेड में रियर बंपर कॉर्नर गार्निश के साथ-साथ रूफ स्पॉइलर एक्सटेंडर भी ग्लॉस ब्लैक और रेड में फिनिश किया है। केबिन में 3D मैट और 3D बूट मैट मिलते हैं। इस पैकेज की कीमत 17,931 रुपये है। इसकी शुरुआती कीमत 7.74 लाख रुपये है।
अर्बन क्रूजर हाईराइडर: 11.14 लाख रुपये
अर्बन क्रूजर हाईराइडर स्पेशल एडिशन एंट्री-लेवल E पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध है, जबकि हाइब्रिड मॉडल के लिए G और V वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें फ्रंट और रियर बंपर गार्निश, हेडलाइट गार्निश, मडफ्लैप, हुड लोगो, बॉडी क्लैडिंग, फेंडर गार्निश, रियर डोर लिड गार्निश और क्रोम डोर हैंडल मिलता है। अंदर 3D फ्लोरमैट, लेग रूम लैंप और डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर मिलता है। इस पैकेज की कीमत 50,817 रुपये है और इसकी शुरुआती कीमत 11.14 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।