
टाेयोटा ला रही हिलक्स इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक, कंपनी अधिकारी ने की पुष्टि
क्या है खबर?
कार निर्माता टोयोटा अपने हिलक्स पिकअप ट्रक को इलेक्ट्रिक अवतार में उतारने की योजना बना रही है। कंपनी से जुड़े एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।
टोयोटा हिलक्स रेवो BEV को 2025 में लॉन्च किया जाएगा। शुरुआत में इलेक्ट्रिक हिलक्स को थाईलैंड में असेंबल किया जाएगा और यहीं पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
इसके बाद इसे अन्य वैश्विक बाजारों में उतारा जाएगा।
यह आगामी इलेक्ट्रिक इसुज़ु D-मैक्स पिकअप को टक्कर देगा।
खासियत
नए हिलक्स पर आधारित होगा इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक
इलेक्ट्रिक हिलक्स नई जनरेशन के टोयोटा हिलक्स पर आधारित होगी, जिसमें नए डिजाइन वाला फ्रंट फेसिया के साथ एक नया लुक दिया है।
इसके अलावा अपडेटेड लाइटिंग सेटअप और फ्रंट और रियर बंपर का नया डिजाइन मिलेगा। हालांकि, इलेक्ट्रिक वाहन के अनुरूप क्लोज्ड ग्रिल मिलेंगी।
सुविधाओं की बात करें तो इसमें फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 2 रियर USB-C पोर्ट और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग पैड, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, खिड़कियों के लिए ऑटो अप/डाउन फंक्शन, की-लैस एंट्री जैसे फीचर शामिल हैं।
राइडिंग रेंज
इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक 200 किलोमीटर की दे सकता है रेंज
टोयोटा पहले ही खुलासा कर चुकी है कि इलेक्ट्रिक हिलक्स की रेंज लगभग 200 किलोमीटर होगी।
हालांकि, यह रेंज कम है, लेकिन इससे अधिक के लिए बड़ी बैटरी की आवश्यकता होगी, जो पिकअप की भार वहन क्षमता को सीमित कर सकती है।
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक को 2026 में 40-45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास कीमत पर लाॅन्च किया जा सकता है।
इसके अलावा, इसी प्लेटफॉर्म पर भविष्य में टोयोटा फॉर्च्यूनर इलेक्ट्रिक लॉन्च करने की संभावना है।