टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में जल्द मिलेगा नया GX (O) वेरिएंट, जानिए क्या किया है बदलाव
क्या है खबर?
जापानी कार निर्माता टोयोटा जल्द ही अपनी लोकप्रिय MPV इनोवा हाईक्रॉस में नया वेरिएंट GX (O) लॉन्च करने जा रही है। यह गैर-हाइब्रिड वेरिएंट केवल पेट्रोल पावरट्रेन विकल्प में उपलब्ध होगा।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के नए टॉप-स्पेक GX (O) वेरिएंट में कुछ फीचर अपडेट किए गए हैं।
वर्तमान में, इस गाड़ी के GX वेरिएंट को गैर-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ बेचा जाता है, जबकि VX, ZX और ZX (O) को केवल हाइब्रिड पावरट्रेन मिलता है।
फीचर
नए वेरिएंट में जोड़ी गई हैं ये सुविधाएं
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के GX (O) ट्रिम में जोड़े गए फीचर्स की बात करें तो इसमें सिंगल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर सनशेड, रियर डिफॉगर, ड्यूल-टोन इंटीरियर, डैशबोर्ड पर सॉफ्ट टच एलिमेंट की सुविधा दी गई है।
इसके साथ ही लेटेस्ट कार में LED फॉग लैंप, फ्रंट पार्किंग सेंसर और 10.1-इंच की बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी मिलेगी।
इसके अलावा, स्क्रीन डिस्प्ले पर 360-डिग्री सराउंड कैमरा फीड के साथ वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करती है।
पावरट्रेन
ऐसा होगा नए वेरिएंट का पावरट्रेन
टोयोटा के आगामी वेरिएंट को 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 173bhp की पावर और 209Nm का टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे CVT गियरबॉक्स की सुविधा उपलब्ध होगी। कार निर्माता ने अभी तक इसकी कीमत घोषित नहीं की है, लेकिन संभावना है कि अगले महीने तक सामने आ सकती है।
गाड़ी के मौजूदा GX ट्रिम की कीमत 19.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। ऐसे में फीचर अपडेट के साथ आगामी वेरिएंट की इससे ज्यादा होगी।