टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस ने बिक्री में बनाया कीर्तिमान, अब तक 50,000 से ज्यादा कारें बिकीं
टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस ने बिक्री के मामले में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। नवंबर, 2022 में लॉन्च के बाद से 14 महीनों के भीतर इसने बिक्री में 50,000 का आंकड़ा पार कर लिया है। जापानी कंपनी ने हर एक घंटे में 5 टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस बेची हैं। इस गाड़ी पर 3 साल/1 लाख किलोमीटर की वारंटी, 5 साल/2.2 लाख किलोमीटर तक की एक्सटेंडेड वारंटी का विकल्प का विकल्प और 5 साल की फ्री रोड साइड असिस्टेंस सर्विस मिलती है।
इन सुविधाओं के साथ आती है इनोवा हाईक्रॉस
डिजाइन की बात करें तो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को टोयोटा हिलक्स के समान बॉडी-ऑन-फ्रेम चेसिस पर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, DRLs के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स, क्रोम से घिरा हुआ हेक्सागोनल ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और सिल्वर स्किड प्लेट्स मौजूद है। MPV केबिन में ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, लैदर अपहोल्स्ट्री, बीच वाली पंक्ति के लिए पावर्ड ओटोमन सीटें, इंटीग्रेटेड मूड लाइटिंग के साथ पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इनोवा हाईक्रॉस की इतनी है कीमत
इनोवा हाईक्रॉस में एक 2.0-लीटर का इनलाइन-फोर, TNGA पेट्रोल इंजन (174hp/197Nm) मिलता है, जिसमें "डायरेक्ट शिफ्ट" CVT गियरबॉक्स है। दूसरा, हाइब्रिड सेटअप के साथ 2.0-लीटर का TNGA पेट्रोल इंजन (186hp/187Nm) दिया है, जिसे ट्रांसमिशन के लिए E-CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें छह एयरबैग और ADAS जैसे फीचर्स भी हैं। इस गाड़ी की कीमत 19.77 लाख रुपये से शुरू होकर 30.68 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।