टोयोटा ने बढ़ाया इनोवा हाईक्रॉस और फॉर्च्यूनर का प्रोडक्शन, ग्राहकों को नहीं करना पड़ेगा लंबा इतजार
वाहन निर्माता टोयाेटा ने अपनी कारों का प्रोडक्शन बढ़ा दिया है। कंपनी टोयोटा इनोवा, फॉर्च्यूनर और हाईक्रॉस का प्रोडक्शन 380 से बढ़ाकर 510 यूनिट रोजाना करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी ने अपने बेंगलुरू के बिदादी प्लांट में तीसरी शिफ्ट शुरू की है। इससे इस साल 3.20 लाख से अधिक यूनिट्स का प्रोडक्शन होने की उम्मीद है, जिससे वेटिंग पीरियड कम होगा। पिछले साल कारों की 1.73 लाख यूनिट बिकी, जबकि प्रोडक्शन 1.66 लाख यूनिट रहा था।
इनोवा हाईक्रॉस की बंद करनी पड़ी बुकिंग
टोयोटा कारों के लिए वेटिंग पीरियड 3 से 18 महीने तक है। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के लिए ग्राहकों को सबसे लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। कई मौकों पर इसका वेटिंग पीरियड 2.5 साल तक पहुंच गया। इस कारण हाल ही में कंपनी को ZX, ZX (O) हाइब्रिड वेरिएंट की बुकिंग बंद करनी पड़ी थी। इससे पहले 2022 में क्रिस्टा की बुकिंग भी बंद करनी पड़ी थी। पिछले महीने तक हाईक्रॉस और क्रिस्टा के लिए बुकिंग करीब 70,000 है।