टोयोटा ग्लैंजा हुई महंगी, जानिए कितने बढ़े इस प्रीमियम हैचबैक के दाम
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भी अपनी कारों के दाम बढ़ाने शुरू कर दिये हैं। कंपनी ने अपनी ग्लैंजा की कीमतों में 10,000 रुपये का इजाफा कर दिया है। टोयोटा की तरफ से इस वृद्धि की बड़ी वजह कच्चे माल की आपूर्ति में कमी को बताया गया है। पिछले समय में सेमीकंडक्टर की कमी और स्टील, एल्युमीनियम, तांबा आदि आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में काफी वृद्धि हुई है। इस वजह से वाहनों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।
कैसा है कार का लुक?
टोयोटा ने इस साल मार्च महीने में ही ग्लैंजा का फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में उतारा था। टोयोटा की यह हैचबैक कार मारुति सुजुकी की बलेनो का ही रीबैज वर्जन है। ये दोनों कंपनियां वैश्विक साझेदारी के तहत एक-दुसरे की कुछ चुनिंदा कारों को रीबैज करके दुनियाभर में बेच रही हैं। डिजाइन की बात करें तो इसका पूरा लुक मारुति बलेनो के समान ही है। हालांकि, इन दोनों की फ्रंट ग्रिल में अंतर देखने को मिलता है।
इंजन के बारे में जानकारी
टोयोटा ग्लैंजा में चार सिलेंडर वाला 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 82bhp की पावर और 113Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस कार में शामिल यह इंजन BS6 मानकों के साथ बेहद रिफाइंड तकनीक के साथ आता है। वहीं, ट्रांसमिशन के लिए इसमें सिर्फ पांच स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स उपलब्ध है। इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प नहीें मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह कार 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
क्या हैं इस हैचबैक की कीमतें?
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर भारत में अपनी हैचबैक ग्लैंजा की बिक्री कुल सात वेरिएंट्स (E MT, S MT, S AMT, G MT, G AMT, V MT, V AMT) में कर रही है। कीमतों में हुई इस बढ़ोतरी के बाद इसके बेस वेरिएंच E MT की एक्स शोरूम कीमत 6.59 लाख रुपये और इसके टॉप वेरिएंट V MT की कीमत 9.98 लाख रुपये है। टोयोटा इस कार में डीजल इंजन का विकल्प उपलब्ध नहीं कराती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारतीय बजार में सात सीटर MPV टोयोटा इनोवा की जबरदस्त मांग रही है। हाल ही में इस कार ने 10 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पर कर लिया है। गौरतलब है कि इनोवा देश में उपलब्ध सबसे पुरानी MPVs में से एक है। इसे फरवरी, 2005 में पहली बार लॉन्च किया गया था। कंपनी समय-समय पर इसे अपडेट भी करती रही है। वर्तमान में कंपनी इसके हाइब्रिड वेरिएंट पर भी काम कर रही है।
इस खबर को शेयर करें