टोयोटा को मई की बिक्री में मिला जबरदस्त उछाल, बेची हजारों गाड़ियां
दिग्गज वाहन कंपनी टोयोटा ने गुरुवार मई के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। जापानी कार निर्माता ने पिछले महीने बिक्री में सालाना आधार पर 110 फीसदी की शानदार वृद्धि दर्ज की है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने मई के दौरान देश में 20,410 यूनिट्स की बिक्री की है, जो 2022 के इसी महीने में 10,216 यूनिट्स रही थी। इस बढ़त में टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर के साथ इनोवा हाइक्रॉस जैसे मॉडल्स की अहम भागीदारी रही है।
5 महीनों की बिक्री में बनाई 42 फीसदी की बढ़त
टोयोटा मई के बिक्री आंकड़ों के साथ इस साल के पहले 5 महीनों में मिली 42 फीसदी की बढ़त से खासी उत्साहित है। जनवरी से मई के बीच कंपनी ने 82,763 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल इस अवधि में 58,505 यूनिट्स रही थी। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष (सेल्स और मार्केटिंग) अतुल सूद ने कहा, "हम वृद्धि की गति को साल के बाकी बचे महीनों में भी बनाए रखने के लिए ग्राहकों की जरूरतों को प्राथमिकता देंगे।"