टोयोटा फॉर्च्यूनर का भारत में कम हुआ वेटिंग पीरियड, जानिए कितनी जल्दी मिलेगी डिलीवरी
क्या है खबर?
जापान की वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा की फॉर्च्यूनर SUV को भारत में खरीदने वालों को डिलीवरी के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
वर्तमान में इस SUV पर वेटिंग पीरियड 12 सप्ताह से अधिक है, ऐसे में ग्राहक के पसंदीदा मॉडल बुक करने पर उसकी डिलीवरी करीब 3 महीने बाद मिलती है। अब ये डिलीवरी 3 महीने से पहले हो जाएगी।
इस SUV को स्टैंडर्ड, GR-S और टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर वेरिएंट में पेश किया जा रहा है।
इंजन
पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में आती है ये SUV
पावरट्रेन की बात करें तो फॉर्च्यूनर SUV में 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन और 2.8-लीटर डीजल इंजन विकल्प में मौजूद है।
इसका पेट्रोल इंजन 164bhp की पावर और 245Nm का टाॅर्क जनरेट करता है, जबकि डीजल पावरट्रेन 201bhp का पावर और 500Nm का टाॅर्क पैदा करने में सक्षम है। इन इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
इस कार के 4x2 और 4x4 मॉडल, पेट्रोल और डीजल के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प में उपलब्ध हैं।