टोयोटा फॉर्च्यूनर को खरीदने से पहले जान लें इसका वेटिंग पीरियड
कार निर्माता टोयोटा की शानदार SUV फॉर्च्यूनर के सितंबर में वेटिंग पीरियड की जानकारी सामने आई है। अगर आप भी इस महीने टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदने का विचार कर रहे हैं तो जान लीजिए कि बुकिंग कराने से घर तक पहुंचने में इसे कितना समय लगेगा। वर्तमान में इस गाड़ी के सभी वेरिएंट की डिलीवरी के लिए वेटिंग पीरियड 3 महीने तक है। हालांकि, यह राज्य और डीलरशिप के आधार पर कम या ज्यादा हाे सकता है।
कंपनी ने अप्रैल में बढ़ाया था प्रोडक्शन
टोयोटा ने फॉर्च्यूनर को भारतीय बाजार में 2009 में लॉन्च किया गया था और तब से यह गाड़ी लोगों की पंसदीदा SUV रही है। हर महीने इसकी 3,000 से 4,000 यूनिट्स तक की बिक्री होती है। यही कारण है कि मांग अधिक होने के कारण इसका वेटिंग पीरियड भी ज्यादा है। इसी को देखते हुए कंपनी ने अप्रैल में फॉर्च्यूनर का प्रोडक्शन बढ़ाया था। बता दें, फॉर्च्यूनर में कई फीचर्स से लैस बड़ा ड्यूल-टोन 7-सीटर केबिन मिलता है।
फॉर्च्यूनर में मिलता है 2 पावरट्रेन का विकल्प
टोयोटा फॉर्च्यूनर में 2.7-लीटर पेट्रोल (164bhp/245Nm) और 2.8-लीटर डीजल इंजन (201bhp/500Nm) का विकल्प मिलता है। इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। SUV में रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) ड्राइवट्रेन का विकल्प भी मिलता है। इस गाड़ी की भारत में शुरुआती कीमत 32.99 लाख (एक्स-शोरूम) है। बता दें, हाल ही में गायकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो में टोयोटा फॉर्च्यूनर के फ्लेक्स-फ्यूल प्रोटोटाइप से पर्दा उठाया गया है।