टोयोटा फॉर्च्यूनर का लीडर एडिशन भारत में पेश, जानिए क्या किया है बदलाव
क्या है खबर?
जापानी कार निर्माता टोयोटा ने भारतीय बाजार में फॉर्च्यूनर लाइनअप का विस्तार करते हुए लीडर एडिशन पेश किया है। इसके लिए कंपनी ने बुकिंग खोल दी है, लेकिन अभी तक कीमत का खुलासा नहीं किया है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर के लीडर एडिशन में विशिष्ट स्टाइलिंग एलिमेंट्स और अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान की गई हैं।
अब इस गाड़ी में वायरलेस चार्जर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ऑटो-फोल्डिंग मिरर जैसी उन्नत सुविधाएं जोड़ी गई हैं।
एक्सटीरियर और इंटीरियर
एक्सटीरियर और इंटीरियर में किया यह बदलाव
टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन को काले और सफेद ड्यूल-टोन एक्सटीरियर पेंट स्कीम में पेश किया है। इसमें फ्रंट और रियर बंपर स्पॉइलर और ब्लैक-आउट अलॉय व्हील भी मिलते हैं।
गाड़ी में स्पॉइलर सहित कुछ एक्सेसरीज अधिकृत डीलर्स द्वारा स्थापित किए जाएंगे।
लेटेस्ट कार में ड्यूल-टोन इंटीरियर है, जिसमें ब्लैक रूफ के साथ सुपर व्हाइट, ब्लैक रूफ के साथ प्लैटिनम पर्ल व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ सिल्वर मेटालिक रंग शामिल हैं। इसके अलावा सीट्स भी ड्यूल-टोन रंग में हैं।
पावरट्रेन
ऐसा है लीडर एडिशन का पावरट्रेन
लीडर एडिशन 2.8-लीटर डीजल इंजन से लैस है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
ऑटोमैटिक वर्जन 500Nm का टॉर्क और 201bhp की पावर देता है, जबकि मैनुअल वर्जन 420Nm का टॉर्क देने में सक्षम है।
यह डीजल 4x2 वेरिएंट पर आधारित है। ऐसे में इसकी कीमत मौजूदा शुरुआती 35.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है। यह भारतीय बाजार में MG ग्लॉस्टर से मुकाबला करती है।