अब भारत में नहीं मिलेगी फॉर्च्यूनर TRD, अगले साल लॉन्च हो रहे ये नए मॉडल्स
जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने भारत में अपनी बेहद ही लोकप्रिय SUV टोयोटा फॉर्च्यूनर TRD को बंद कर दिया है। इस कार को अभी लॉन्च हुए ज्यादा समय नहीं हुआ था। कंपनी ने इसे इस साल अगस्त में ही लॉन्च किया गया था। टोयोटा ने इसे इसलिए डिस्कंटीन्यू किया है क्योंकि बाजार में जल्द ही फॉर्च्यूनर का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया जाने वाला है। इसकी प्री बुकिंग भी शुरू हो गई है।
कई बदलाव कर लॉन्च किया गया था
अगर हम फॉर्च्यूनर TRD की बात करें तो कंपनी ने इसमें कई बदलाव कर इसे भारतीय बाजार में उतारा था। इसे स्पोर्टी लुक दिया गया है। इस SUV में स्पोर्टी फ्रंट मेन ग्रिल और रीडिजाइन्ड बंपर लगाया गया है। इसके साथ ही TRD में ब्लैक एलॉय व्हील्स के साथ ब्लैक्ड आउट रूफ जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। बता दें कि इस SUV के इंटीरियर को भी कंपनी ने स्पोर्टी लुक दिया है।
कई शानदार फीचर्स से लैस है यह SUV
इसके साथ ही इसमें ऑटो फोल्डिंग ORVM, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा के अलावा टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम, पीछे वाली सीट के लिए वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, हेड अप डिस्प्ले, डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर और वेलकम डोर जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने लाइटिंग के लिए इस SUV में LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और LED टेल लाइट्स के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप भी लगाए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 34.98 लाख रुपये है।
इंजन है दमदार
इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.8 लीटर का चार सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 175hp की पावर और 450nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह छह स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के लिए आया था।
इसकी जगह चुन सकते हैं यह ऑप्शन
भारत में अब लोग इस शानदार SUV को नहीं खरीद पाएंगे, हालांकि उनके पास इसकी जगह फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को खरीदने का ऑप्शन है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट की डीलरशिप्स पर प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। यह भी LED DRLs के साथ रिडिजाइन्ड LED हेडलाइट्स, नए डिजाइन के बंपर और नए डिजाइन के 18 इंच के एलॉय व्हील आदि से लैस है। इसका 2.8 लीटर का डीजल इंजन 201bhp की पावर और 500nm का टॉर्क देता है।
फॉर्च्यूनर लेजेंडर भी अगले साल होगी लॉन्च
फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट के अलावा ग्राहकों के पास एक और ऑप्शन फॉर्च्यूनर लेजेंडर होगा। कंपनी 2021 की शुरुआत में भारत में अपनी फॉर्च्यूनर SUV के एक और एडिशन लेजेंडर को लॉन्च करने की तैयारी रही है। इसमें भी टेललाइट्स के साथ LED हेडलैंप, ब्लैक आउट बी पिलर, ORVM, और 20 इंच के एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। इसमें BS6 कंप्लायंट 2.8 लीटर का टर्बो डीजल इंजन होगा, जो 204hp की पावर और 500nm का टॉर्क देगा।
क्या होगी कीमत?
फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट के शुरुआती मॉडल की कीमत 29 लाख रुपये हो सकती है। इसके टॉप मॉडल को 35 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, फॉर्च्यूनर लेजेंडर 43 लाख रुपये की कीमत के साथ भारतीय बाजार में उतार सकती है।