टोयोटा कोरोला क्रॉस फेसलिफ्ट का हुआ खुलासा, जानिए क्या है इसमें फीचर
जापानी कार निर्माता टोयोटा ने अपनी लोकप्रिय कोरोला क्रॉस फेसलिफ्ट का खुलासा कर दिया है। यह मूल रूप से कोरोला सेडान का एक SUV वर्जन है। यह गाड़ी मॉड्यूलर TNGA-C प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसे भारत में इनोवा हाईक्रॉस के साथ भी साझा किया गया है। टोयोटा कोरोला क्रॉस के लिए मिड-लाइफ अपडेट में स्टाइलिंग बदलाव किए गए हैं। लॉन्च होने के लगभग 4 साल बाद इस SUV में बदलाव किया गया है।
गाड़ी में मिलेंगे ये बदलाव
नई टोयोटा कोरोला क्रॉस में विशिष्ट हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ नई डिजाइन ग्रिल दी गई है। साथ ही फ्रंट बंपर के डिजाइन में भी बदलाव किए गए हैं और हेडलाइट्स को भी सिक्सनल टर्न इंडिकेटर के साथ फिर से तैयार किया गया है। लेटेस्ट कार के अंदर अब 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ एक डिजिटल कॉकपिट सेटअप मिलता है। इसमें इलेक्ट्रिक सन शेड के साथ फ्रेमलेस डिजाइन वाला नया पैनोरमिक सनरूफ भी मिलता है।
मिल सकता है ऐसा पावरट्रेन
कोरोला फेसलिफ्ट में 1.8-लीटर, नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल या 1.8-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन दिया जा सकता है। पेट्रोल इंजन CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 138hp की पावर देता है। पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन e-CVT गियरबॉक्स के साथ संयुक्त 121hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। गाड़ी में एक अपडेटेड टोयोटा सेफ्टी सेंस ADAS सूट भी मिलेगा। नई कोरोला क्रॉस को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है और कीमत 35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।