टोयोटा की चुनिंदा गाड़ियां 1 अप्रैल से हो जाएंगी महंगी, जानिए कितने बढ़ेंगे दाम
कार निर्माता टोयोटा 1 अप्रैल से अपने चुनिंदा मॉडल्स की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा की है। कंपनी कारों के कुछ वेरिएंट्स के दामों में एक प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। जापानी कंपनी ने कीमत बढ़ने के लिए बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन व्यय को जिम्मेदार ठहराया है। इस साल टोयोटा कारों की कीमतों में यह दूसरी बढ़ोतरी होगी। इससे पहले जनवरी में इसकी रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी।
होंडा कारों की भी बढ़ेगी कीमत
टोयाेटा से पहले एक और जापानी कार निर्माता होंडा भी नए वित्तीय वर्ष से अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी का फैसला ले चुकी है। हालांकि, यह खुलासा नहीं किया कि कीमत कितनी बढ़ाई जाएगी। यह होंडा की जनवरी के बाद इस साल में दूसरी वृद्धि है। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में दूसरी कंपनियां भी अपने वाहनों की कीमत में इजाफा करने का कदम उठा सकती हैं।
3 अप्रैल को लॉन्च होगी नई टोयोटा कार
कीमत बढ़ाने के साथ टोयोटा अगले महीने अपनी नई गाड़ी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नई टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसर 3 अप्रैल को दस्तक देगी। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर आधारित यह गाड़ी नई ग्रिल और नए डिजाइन के बंपर, ढलान वाली छत और कनेक्टेड LED टेललाइट्स से लैस हाेगी। इसकी कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है। इसके अलावा, कार निर्माता टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पेट्रोल का नया GX (O) वेरिएंट ला रही है।