टोयोटा कारों के लिए फरवरी में घट गया वेटिंग पीरियड, जानिए कब मिलेगी डिलीवरी
टोयोटा की गाड़ियों के लिए फरवरी में वेटिंग पीरियड कम हो गया है। यानि अब बुकिंग कराने पर डिलीवरी जल्दी मिलेगी। इस महीने भी सबसे ज्यादा प्रतीक्षा अवधि टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर (CNG) पर 12-13 महीने है, जनवरी में 14-15 महीने थी। इसी गाड़ी के नियो ड्राइव वेरिएंट की डिलीवरी पाने के लिए आपको पहले के समान 8-9 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है, जबकि हाइब्रिड मॉडल 4-5 महीने बाद मिलेगा।
पेट्रोल मॉडल से ज्यादा है हाइब्रिड का वेटिंग पीरियड
टोयोटा की अन्य गाड़यों का वेटिंग पीरियड देखें तो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (हाइब्रिड) की डिलीवरी के लिए 12-13 महीने इंतजार करना पड़ेगा। यह प्रतीक्षा अविध जनवरी में 14-15 महीने थी। हालांकि, इसके पेट्रोल मॉडल की डिलीवरी में 5-6 महीने का ही समय लगेगा। कंपनी ने इसके ZX और ZX(O) हाइब्रिड वेरिएंट की बुकिंग अस्थायी तौर पर बंद कर रखी है। टोयोटा वेलफायर का वेटिंग पीरियड भी 11-12 महीने से घटकर 10 महीने रह गया है।
इन गाड़ियों की डिलीवरी पर लगी रोक
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के लिए इस महीने भी प्रतीक्षा अवधि पहले के समान 7 महीने है। इसी प्रकार, टोयोटा रुमियन (नियो ड्राइव) को घर ले जाने के लिए आपको 6-7 महीने तक इंतजार करना होगा। हालांकि, अधिक मांग के कारण कंपनी ने इसके CNG वेरिएंट की बुकिंग बंद कर रखी है। इनके अलावा, टोयोटा ग्लैंजा, हिलक्स, फॉर्च्यूनर और कैमरी के लिए 1 महीने का वेटिंग पीरियड है। कंपनी ने फिलहाल, इनाेवा क्रिस्टा, हिलक्स और फॉर्च्यूनर की डिलीवरी रोक रखी है।