टोयोटा की गाड़ियों पर वेटिंग पीरियड का हुआ खुलासा, जानिए किस मॉडल पर कितना
टोयोटा ने इस महीने अपनी गाड़ियों के लिए वेटिंग पीरियड का खुलासा कर दिया है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस महीने टोयोटा कारों की डिलीवरी के लिए आपको 14 महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है। यह प्रतीक्षा अवधि टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (हाइब्रिड) पर लागू है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट की डिलीवरी के लिए 6 महीने तक इंतजार करना पड़ेगा। दूसरी तरफ अधिक मांग के चलते ZX और ZX(O) वेरिएंट की बुकिंग अस्थायी तौर पर बंद कर दी है।
वेलफायर के लिए करना हाेगा एक साल इंतजार
जून में भी टोयोटा वेलफायर का वेटिंग पीरियड पिछले महीनों के समान है। इसकी बुकिंग कराने पर आपको डिलीवरी के लिए एक साल तक इंतजार करना पड़ सकता है। साथ ही अर्बन क्रूजर हाईराइडर (नियो ड्राइव) का वेटिंग पीरियड पिछले महीने (6 महीने) की तुलना में घटकर 5 महीने रह गया है। साथ ही CNG मॉडल के लिए प्रतीक्षा अवधि 5 महीने से गिरकर 4 महीने रह गई है, जबकि हाइब्रिड वेरिएंट को 2 महीने बाद घर ला सकते हैं।
तैसर के लिए भी 2 महीने हुआ वेटिंग पीरियड
टाेयोटा इनोवा क्रिस्टा का वेटिंग पीरियड जून में पिछले महीने के 5 महीने की तुलना में बढ़कर 6 महीने पर पहुंच गया है। इसके अलावा टोयोटा रुमियन (नियो ड्राइव) और CNG वेरिएंट की डिलीवरी में 3 महीने का समय लगेगा। टोयोटा ग्लैंजा, हिलक्स और कैमरी को घर ले जाने के लिए आपको महज एक महीने का इंतजार करना पड़ सकता है। हाल ही में लॉन्च हुई टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसर और फॉर्च्यूनर के लिए 2 महीने का वेटिंग पीरियड है।